राजस्थान के रोडवेज कर्मचारी 27 अक्टूबर को राज्यव्यापी हड़ताल करेंगे

By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:22 IST2021-10-12T21:22:50+5:302021-10-12T21:22:50+5:30

Roadways employees of Rajasthan will go on statewide strike on October 27 | राजस्थान के रोडवेज कर्मचारी 27 अक्टूबर को राज्यव्यापी हड़ताल करेंगे

राजस्थान के रोडवेज कर्मचारी 27 अक्टूबर को राज्यव्यापी हड़ताल करेंगे

जयपुर, 12 अक्टूबर राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी वेतन संशोधन, नई भर्तियों सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर 27 अक्टूबर को एक दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के संयोजक एम एल यादव ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के लगभग 13 हजार कर्मचारी अपनी 11 लंबित मांगों के समर्थन में 27 अक्टूबर को एक दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल पर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 11 मांगों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार जनवरी 2016 से वेतन संशोधन, पांच हजार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन लाभ का एकमुश्त भुगतान, चार साल से लंबित अनुग्रह राशि का भुगतान, नौ हजार रिक्त पदों पर नई भर्तियां, 1500 नई बसों की खरीद सहित अन्य मांगें शामिल हैं।

यादव ने दावा किया कि हडताल से लगभग चार करोड़ रूपये का राजस्व संग्रह प्रभावित होगा।

हड़ताल का आहृान ऐसे दिन किया गया है जब राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आएएस) भर्ती परीक्षा (प्रारंभिक) 2021 आयोजित की जाएगी और राज्य सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मुफ्त यात्रा की घोषणा की है।

यादव ने कहा कि हड़ताल की सूचना राज्य सरकार और रोडवेज प्रबंधन को छह अक्टूबर को दे दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Roadways employees of Rajasthan will go on statewide strike on October 27

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे