उत्‍तर प्रदेश में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा अभियान

By भाषा | Updated: January 11, 2021 19:12 IST2021-01-11T19:12:04+5:302021-01-11T19:12:04+5:30

Road Safety Campaign in Uttar Pradesh from 18 January | उत्‍तर प्रदेश में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा अभियान

उत्‍तर प्रदेश में 18 जनवरी से सड़क सुरक्षा अभियान

लखनऊ, 11 जनवरी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उत्तर प्रदेश में एक महीने, 18 जनवरी से 17 फरवरी तक ‘‘सड़क सुरक्षा अभियान’’ चलाया जायेगा।

सोमवार को जारी सरकारी बयान में बताया गया कि अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जायेगा। इसके लिये विशेष रूप से आधुनिक तकनीक का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा और छात्र-छात्राओं को भी अभियान से जोड़ने के लिये विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है।

सरकारी बयान के अनुसार सोमवार को लोकभवन स्थित कमांड सेंटर में एक संयुक्‍त उच्‍च स्‍तरीय बैठक में अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी एवं प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने अभियान के दौरान किये जाने वाले प्रयासों पर विस्‍तृत चर्चा की। बैठक में कई विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में तय हुआ कि दूरसंचार के क्षेत्र में सेवा प्रदाता विभिन्न कंपनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के संबंध में लघु संदेश प्रसारित कराये जायेंगे। छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के मध्य लघु वीडियो संदेश भी जागरूकता बढ़ाने के संबंध में प्रसारित किये जायेगे। इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्‍यापक तैयारी की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road Safety Campaign in Uttar Pradesh from 18 January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे