उत्तर प्रदेश: कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कुत्ते की लाश के ऊपर बनाई सड़क, विरोध के बाद केस दर्ज

By भारती द्विवेदी | Published: June 13, 2018 02:51 PM2018-06-13T14:51:49+5:302018-06-13T14:51:49+5:30

पीडब्लूडी ने भी कंपनी को नोटिस भेजा है।

Road construction company constructed part of Fatehpur road over a dead dog in Agra UP | उत्तर प्रदेश: कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कुत्ते की लाश के ऊपर बनाई सड़क, विरोध के बाद केस दर्ज

उत्तर प्रदेश: कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कुत्ते की लाश के ऊपर बनाई सड़क, विरोध के बाद केस दर्ज

नई दिल्ली, 13 जून: उत्तर प्रदेश के आगरा में आगर-फतेहाबाद रोड पर सड़क बनाने का काम चल रहा है। सड़क बन रही है, ये अच्छी बात है लेकिन जिस तरह से बनाई जा रही वो दुखद है। ताजमहल से कुछ दूर स्थित सैयद चौराहे पर सड़क का निर्माण हो रहा है। वहां पर एक कुत्ते की लाश पड़ी हुई थी। लेकिन सड़क बनाने वाली आरपी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के कर्मचारियों ने बेहद ही लापरवाही दिखाते हुए कुत्ते के ऊपर सड़क बनाना दी। कर्मचारियों ने कुत्ते की लाश पर गर्म तारकोल डाल उसे नीचे दबा दिया। 


जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगों ने ना सिर्फ विरोध किया बल्कि कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क तोड़कर कुत्ते की लाश को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस ने आरपी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी के खिलाफ क्रूरता अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया है। आरपी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी को सड़क निर्माण का ठेका पीडब्लूडी विभाग की तरफ से मिला हुआ है। वहीं पीडब्लूडी ने भी आरपी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कंपनी को नोटिस भेजा है।    

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें! 

Web Title: Road construction company constructed part of Fatehpur road over a dead dog in Agra UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे