डेटा साइंस में डिग्री पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्रों की मदद करेगा आरएनटीबीसीआई
By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:06 IST2021-12-17T16:06:16+5:302021-12-17T16:06:16+5:30

डेटा साइंस में डिग्री पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्रों की मदद करेगा आरएनटीबीसीआई
चेन्नई, 17 दिसंबर रेनॉल्ट निसान टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस सेंटर इंडिया (आरएनटीबीसीआई) प्राइवेट लिमिटेड ने इच्छुक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-मद्रास) के साथ भागीदारी की है। यह सेंटर वैश्विक स्तर पर वाहन निर्माता रेनॉल्ट और निसान का समर्थन करता है। आईआईटी मद्रास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरएनटीबीसीआई कॉर्पोरेट-सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के 100 छात्रों को आईआईटी-मद्रास में प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस में स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
आईआईटी-मद्रास ने 2020 में अपने पहले ऑनलाइन डिग्री कोर्स बीएससी प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस की शुरुआत की थी।
उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले आरएनटीबीसीआई के प्रबंध निदेशक देबाशीष नियोगी ने कहा, ''हमें आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के 100 छात्रों को प्रोग्रामिंग और डेटा साइंस में करियर बनाने के अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए आईआईटी मद्रास के साथ साझेदारी करने की खुशी है।''
आईआईटी मद्रास में (बीएससी कार्यक्रम) समन्वयक प्रोफेसर एंड्रयू थंगराज ने कहा, ''हमारे पास विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्र हैं, जिन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। आरएनटीबीसीआई से मिली छात्रवृत्ति उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी ... हम आरएनटीबीसीआई के साथ साझेदारी की खुशी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।