Bihar Bypolls: जहानाबाद में आरजेडी तो भभुआ में बीजेपी की जीत, कांग्रेस को हासिल नहीं हुई 28 साल पुरानी सीट

By पल्लवी कुमारी | Published: March 14, 2018 04:24 PM2018-03-14T16:24:24+5:302018-03-14T16:39:49+5:30

जहानाबाद से आरजेडी के सुदय यादव ने बीजेपी प्रत्याशी अभीराम शर्मा को 35,036 वोटों से हरा दिया है। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार रिंकी पानी पांडे जीतीं हैं।

rjd won jehanabad vidhan sabha seat and bjp won bhabua vidhan sabha sheet by polls election result 2018 | Bihar Bypolls: जहानाबाद में आरजेडी तो भभुआ में बीजेपी की जीत, कांग्रेस को हासिल नहीं हुई 28 साल पुरानी सीट

Bihar Bypolls: जहानाबाद में आरजेडी तो भभुआ में बीजेपी की जीत, कांग्रेस को हासिल नहीं हुई 28 साल पुरानी सीट

पटना, 11 मार्च:  बिहार की भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं।  जहानाबाद विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) जीत चुकी है। वहीं बीजेपी के हाथ सिर्फ एक सीट भभुआ विधानसभा की लगी है। जहानाबाद से आरजेडी उम्मीदवार कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने बीजेपी प्रत्याशी अभीराम शर्मा को 35,036 वोटों से हरा दिया है। वहीं, भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रिंकी पानी पांडे जीतीं हैं। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शंभू सिंह पटेल को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। आरजेडी को जीत की बधाई सबसे पहले वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बर्नजी ने बधाई दी है। जिसका लालू प्रसाद के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से धन्यवाद भी दिया गया।  फिलहाल अररिया लोकसभा सीट के  नीतजे आने बाकी हैं लेकिन आरजेडी ने यहां बढ़त बनाई हुई है। 

भभुआ विधानसभा सीट पर BJP और कांग्रेस टक्कर

जिस तरह से बीजेपी, कांग्रेस मुक्त भारत देने के अभियान छेड़े हुए है, उसमें एक बार फिर से इस सीट पर सीधी लड़ाई थी। जिसमें बीजेपी सफल हो गई है। भले आजादी के बाद के शुरुआती चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस का एकछत्र राज्य रहा हो। पर आखिरी बार कांग्रेस पर इस सीट पर 28 साल पहले साल 1990 में जीती थी।



भभुआ विधानसभा उपचुनाव 2018 के उम्मीदवार
1. रिंकी रानी पाडेय, बजेपी
2. संभू नाथ सिंह पटेल, कांग्रेस 
3. संप्रभावती देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी
4. सलीम अंसारी, भारतीय मोमिन फ्रंट
5. अक्षयबर सिंह, निर्दलीय
6. उज्जवल कुमर चौबे, निर्दलीय
7. ओम प्रकाश सिंह, निर्दलीय
8. कमलेश आजाद, निर्दलीय
9. जगमोहन पाल, निर्दलीय
10. जसवीर सिंह, निर्दलीय
11. धर्मेंद्र स‌िंह, निर्दलीय
12. राम दुलार चौधरी, निर्दलीय
13. विकास सिंह, निर्दलीय
14. विजयंता देवी, निर्दलीय
15. शिव मूरत बिंद, निर्दलीय
16. संतोष कुमार ‌सिंह, निर्दलीय
17. समीम रैन, निर्दलीय

जहानाबाद विधानसभा में RJD की सीधी टक्कर सत्ताधारी JDU से 

यह सीट आरजेडी की है और दिवंगत विधायक मुन्द्रिका सिंह यादव की क्षेत्र में अच्छी पकड़ बताई जाती है। उनकी छवि एक साथ-सुथरे नेता के रूप में थी। इसका लाभ उनके बेटे को मिल गया। बिहार के मगध क्षेत्र के इस इलाके में ब्रह्मर्षि समाज वोटर का प्रभुत्व है। लेकिन पूरे इलाके में एक भी विधायक इस समाज से नहीं है। ऐसे में जेडीयू ने बिरादरी फैक्टर खेलते हुए अभिराम शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था। एनडीए की सहयोगी पार्टी रालोसपा इस बार जेडीयू को समर्थन दे रही थी।



जहानाबाद उपचुनाव 2018 के उम्मीदवार
1. कुमार कृष्‍णा मोहन एलियास सुदय यादव, आरजेडी
2. अभिसार शर्मा, जेडीयू
3. अर्चना मिश्रा, शिव सेना
4. आनंद कुमार, क्रांतिकारी विकास दल
5. कुंती देवी, कम्यू‌निस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी, लेन‌िनवादी) लिबरेशन
6. महेश कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
7. अमूल कुमार, निर्दलीय
8. कुमारी कुसुम, निर्दलीय
9. ब्रीजनंदन सिंह, शोषित समाज दल
10. धंनंजय कुमार, निर्दलीय
11. प्रकाश कुमार, निर्दलीय
12. मनी भूषण शर्मा, निर्दलीय
13. मि‌थ‌िलेश कुमार सिंह, निर्दलीय
14. मो. सुल्तान अहमद, निर्दलीय

Web Title: rjd won jehanabad vidhan sabha seat and bjp won bhabua vidhan sabha sheet by polls election result 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे