आखिर तलाक की अर्जी देने के बाद होटल के रूम से कहां गायब हो गएं तेज प्रताप यादव, सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं पता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2018 01:27 PM2018-11-06T13:27:46+5:302018-11-06T13:27:46+5:30

तेज प्रताप रांची रविवार को अपने पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलकर पटना लौट रहे थे तो अचानक तेज प्रताप ने कहा कि उन्हे बुखार और जलन है। ये बात कहकर बोधगया में ही रुक गए थे। उसके बाद से वह गायब हैं।

RJD Tej Pratap Yadav Goes Missing after filing for divorce case against wife Aishwarya Rai | आखिर तलाक की अर्जी देने के बाद होटल के रूम से कहां गायब हो गएं तेज प्रताप यादव, सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं पता

आखिर तलाक की अर्जी देने के बाद होटल के रूम से कहां गायब हो गएं तेज प्रताप यादव, सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं पता

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी तलाक की अर्जी की वजह से इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। तेज प्रताप यादव ने खुद पत्नी ऐश्नर्या राय से तलाक के लिए पटना कोर्ट में अर्जी दी है। इस मामले में  29 नवंबर को पटना कोर्ट में सुनवाई है। इधर खबरों के मुताबिक तलाक की अर्जी दाखिल करने के एक दिन बाद से तेज प्रताप यादव 'गायब' हैं, उनका पटना में इंतजार हो रहा था लेकिन वह वहां पहुंचे ही नहीं। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट और अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाऊ के मुताबिक, तेज प्रताप बोधगया के होटल से गायब हुए हैं। खबर है कि सुरक्षा गार्ड जब शाह छह बजे तेज प्रताप के होटल में पहुंचे तो वह नहीं थे। सुरक्षा गार्ड के अनुसार वह उत्तर प्रदेश वृंदावन गए होंगे। हालांकि इस बात की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।  

तेज प्रताप रांची रविवार को अपने पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलकर पटना लौट रहे थे तो अचानक तेज प्रताप ने कहा कि उन्हे बुखार और जलन है। ये बात कहकर बोधगया में ही रुक गए थे। जब होटेल में उनके कमरे का दरवाजा खोला गया तो पता चला कि वह गायब हैं। उनके वृंदावन जाने की खबर सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं थी। 

उधर, पटना में तेज के परिवार में मां राबड़ी देवी, पत्नी ऐश्वर्या राय और भाई तेजस्वी यादव आदि इंतजार ही करते रह गए। 

तेज प्रताप ने कहा- दमघोटू माहौल में नहीं जी सकता

तेज प्रताप यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब में रविवार को कहा था कि वह दमघोटू माहौल में अपना जीवन नहीं बिता सकते और यही कारण है कि उन्होंने तलाक की अर्जी अदालत में दे दी है और उस पर वह अडिग हैं । उन्होंने यह भी कहा था कि, अभी वह इस बारे में मीडिया को कुछ नहीं बताएंगे जो कुछ कहना है वह 29 नवंबर को पटना में अदालत के सामने ही कहेंगे।

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया से  डिलीट की है शादी की तस्वीरे

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले तेज प्रताप यादव ने तलाक की अर्जी देने से पहले ही अपने ट्विटर, इंस्‍टाग्राम अकाउंट से शादी की सभी तस्‍वीरों को डिलीट कर दिया है। जब आप तेज प्रताप की अधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम दखेंगे तो आपको उनकी शादी की एक भी तस्वीर देखने को नहीं मिलेगी, यहां तक जो पहले की तेज प्रताप ने तस्वीरें पोस्ट की थी, वो भी हटा दी गई हैं। 


तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी  12 मई को हुई थी। 

तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी  12 मई की थी। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैरोल पर रिहा होकर शादी में शिरकत की थी। मैनेजमेंट की डिग्रीधारी ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अभी राजद के विधायक हैं। ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय 1960 के दशक में राज्य के मुख्यमंत्री थे।

Web Title: RJD Tej Pratap Yadav Goes Missing after filing for divorce case against wife Aishwarya Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे