लोकसभा चुनाव को लेकर RJD ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, पार्टी नेताओं को खलने लगी लालू की कमी 

By एस पी सिन्हा | Published: March 26, 2019 06:16 AM2019-03-26T06:16:31+5:302019-03-26T06:16:31+5:30

लालू के जेल में रहने का असर उनकी पार्टी से लेकर चुनाव प्रचार तक हो रहा है. लालू की गैरमौजूदगी में अभी तक राजद ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं तो साथ ही बिहार से सटे झारखंड में भी पार्टी टूट के कगार पर है.

RJD releases list of its star campaigners for Lok Sabha elections | लोकसभा चुनाव को लेकर RJD ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, पार्टी नेताओं को खलने लगी लालू की कमी 

लोकसभा चुनाव को लेकर RJD ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, पार्टी नेताओं को खलने लगी लालू की कमी 

लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में 40 चेहरों को जगह मिली है. स्टार प्रचारकों की सूची जारी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ-साथ तेजप्रताप यादव का भी नाम शामिल हैं.

यहां बता दें कि बिहार में पहले फेज के चुनाव में चार सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है. ऐसे में इस वोटिंग से पहले पार्टी कोई भी कोर कसर नहीं छोडना चाहती है. स्टार प्रचारकों की सूची में डा. रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, मंगनी लाल मंडल, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दिकी, राम चंद्र पूर्वे, सुरेंद्र यादव, भाई वीरेंद्र, आलोक मेहता समेत झारखंड राजद के भी कई चेहरे शामिल हैं. 

हालांकि राजद को अपने प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कमी खलने लगी है. इस बात का खुलासा खुद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के जेल में रहने से पार्टी को हानि हो रही है. लालू जेल से बाहर होते तो महागठबंधन में इतनी परेशानी नहीं होती. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि लालू जेल में बंद हैं तो क्या हुआ जनता की सहानभूति लालू के साथ है. 

दरअसल, लालू के जेल में रहने का असर उनकी पार्टी से लेकर चुनाव प्रचार तक हो रहा है. लालू की गैरमौजूदगी में अभी तक राजद ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं तो साथ ही बिहार से सटे झारखंड में भी पार्टी टूट के कगार पर है. पिछले चुनाव में लालू की पार्टी को चार सीटें ही मिली थी, लेकिन उन्होंन जिस तरह से प्रचार किया था, वह अपने आप में बताने को काफी था कि लालू ’कम बैक’ करने के मिशन पर हैं. 

चारा घोटाले में जेल जाने के बाद लालू की पार्टी भी अभी तक चुनावी रंग में नहीं रंग पाई है और तेजस्वी यादव ही पार्टी की कमान को संभाल रहे हैं. ऐसे में रघुवंश प्रसाद सिंह का ये बयान बताने को काफी है कि लालू को पार्टी किस कदर मिस कर रही है. रघुवंश ने राहुल गांधी की बडाई करते हुए कहा कि राहुल की तुलना में मोदी कही नहीं हैं. 

प्रधानमंत्री जुमले में सिर्फ आगे हैं लेकिन बाकी सभी जगह वह राहुल से पीछे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी की छांव में नीतीश कुमार बचना चाहते हैं, लेकिन नीतीश कुमार को ये जानना चाहिए कि वो हवा में उड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी के साथ नीतीश भी जायेंगे. 

उल्लेखनीय है कि बिहार में राजद महागठबंधन का सबसे बड़ा दल है. बिहार की 40 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में उसके साथ हम, वीआईपी, रालोसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां हैं.

Web Title: RJD releases list of its star campaigners for Lok Sabha elections