लालू यादव गुर्दे का ऑपरेशन कराए बिना सिंगापुर से लौटे, इस कारण नहीं हो पाया उनका इलाज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 27, 2022 12:28 PM2022-10-27T12:28:39+5:302022-10-27T12:38:11+5:30

लालू यादव की बड़ी पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने बताया कि सिंगापुर में छुट्टियां होने के कारण उनकी कुछ जरूरी जांच नहीं हो पाई, जिन्हें यहां भी कराया जा सकता है। मीसा के अनुसार, ये जांच कराने के बाद लालू फिर सिंगापुर जाएंगे।

rjd president Lalu Yadav returned from Singapore without undergoing kidney operation | लालू यादव गुर्दे का ऑपरेशन कराए बिना सिंगापुर से लौटे, इस कारण नहीं हो पाया उनका इलाज

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsराष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्‍यक्ष लालू यादव सिंगापुर से लौटे आए है। वे वहां अपने गुर्दे का ऑपरेशन कराने के लिए गए थे। ऐसे में वह अब फिर वहां जाएंगे जिसके लिए वह फिर से अदालत से मंजूरी लेंगें।

पटना: राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव गुर्दे का ऑपरेशन कराए बिना ही सिंगापुर से लौट आए हैं। हालांकि, कुछ जरूरी जांच करवाने के बाद वह अदालत से एक बार फिर सिंगापुर जाने की अनुमति मांगेंगे। 

दिवाली की रात भारत आए लालू यादव

पिछले कुछ वर्षों से गुर्दे की गंभीर समस्या से पीड़ित लालू दीपावली की रात सिंगापुर से दिल्ली पहुंचे, जहां वह अपनी बड़ी पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। मीसा ने दिल्ली से फोन पर बताया कि अदालत की अनुमति के बाद सिंगापुर गए राजद सुप्रीमो (74) ने वहां चिकित्सकीय सलाह ली और उनकी कुछ आवश्यक जांच की गई। 

सिंगापुर में छुट्टियां के कारण नहीं हो पाए कुछ जरूरी जांच

मीसा ने बताया कि सिंगापुर में छुट्टियां होने के कारण उनकी कुछ जरूरी जांच नहीं हो पाई, जिन्हें यहां भी कराया जा सकता है। मीसा के अनुसार, ये जांच कराने के बाद लालू फिर सिंगापुर जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या अदालत द्वारा 25 अक्टूबर तक ही देश के बाहर रहने की अनुमति दिए जाने के कारण राजद सुप्रीमो बिना ऑपरेशन कराए लौट आए हैं, मीसा ने कहा, ‘‘हां, यह भी एक कारण था।’’ 

फिर अदालत से अनुमति लेकर सिंगापुर जाएंगे लालू यादव

इस पर मीसा ने आगे कहा कि यहां आवश्यक चिकित्सकीय जांच कराने के बाद लालू सिंगापुर जाने की अनुमति के लिए अदालत से पुन: आग्रह करेंगे। आपको बता दें कि गुर्दे के इलाज के लिए अदालत से अनुमति मिलने के बाद लालू 12 अक्टूबर को सिंगापुर गए थे, जहां वह अपनी पुत्री रोहिणी आचार्य के घर पर ठहरे थे। उन्हें गुर्दे के अलावा स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं। 

Web Title: rjd president Lalu Yadav returned from Singapore without undergoing kidney operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे