संघ के अंगूठे के नीचे है मोदी सरकार- बोले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, पीएम के बारे में कही बड़ी बात
By एस पी सिन्हा | Published: November 24, 2022 06:13 PM2022-11-24T18:13:14+5:302022-11-24T18:22:09+5:30
मामले में बोलते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो बता रहा है कि युवाओं में आत्महत्या की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है, लेकिन इन सबसे बेखबर नरेंद्र भाई के भाषणों में देश में सबकुछ हरा-हरा है।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
पटना: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आरएसएस और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 73 वर्ष पहले गोलवलकर जी ने जो सपना देखा था, उसे संघ ने नरेंद्र भाई को प्रधानमंत्री बनवा कर पूरा कर लिया है।
संघ के अंगूठे के नीचे है मोदी सरकार- शिवानंद तिवारी
इस पर आगे बोलते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा है कि आज दिल्ली में बैठी मोदी सरकार संघ के अंगूठे के नीचे है। तिवारी ने कहा कि संघ को पता है कि मोदी सरकार अनंत काल तक नहीं चलने वाले है इसलिए वह जल्दी जल्दी अपना एजेंडा लागू करवाने के लिए बेचैन दिखाई दे रहा है।
शिवानंद तिवारी ने गोवलकर के भगवान श्री कृष्ण वाले विचार का किया जिक्र
यही नहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आरएसएस और नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि मुझे याद है कि 1949 के जुलाई महीने में पत्रकारों ने गोलवलकर जी से सवाल पूछा था कि आप सत्ता पर कब्जा करना चाहते हैं। इसपर उनका जवाब था कि इस विषय में ‘हम भगवान श्री कृष्ण का विचार सामने रखते हैं। वे एक बड़े साम्राज्य को अपने अंगूठे के नीचे रखते थे, लेकिन स्वंय कभी राजा नहीं बने।'
अकेले कंधे पर पार्टी का बोझ कितना उठाएंगे मोदी जी-राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मामले में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि यूं देखा जाए तो नरेंद्र भाई का दम अब उखड़ने लगा है। अकेले कंधे पर इतनी बड़ी पार्टी का बोझ ढोना कोई साधारण काम नहीं है। यह असाधारण जवाबदेही नरेंद्र भाई ने स्वेच्छा से अपने कंधे पर उठाया हुआ है।
शिवानंद तिवारी ने संघ द्वारा ऊंची जातियों के आरक्षण का भी जिक्र किया है
तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का ऊंची जातियों को भी आरक्षण के दायरे में ले आने के इस एजेंडा को पूरा करने के लिए नरेंद्र भाई ने न सिर्फ तत्परता दिखलाई, बल्कि उसके लिए उन्होंने तिकड़म का भी सहारा लिया है।
एक साथ दो तरीके से काम कर रही है मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि यह साफ दिखाई दे रहा है कि मोदी सरकार एक तरफ संघ के एजेंडे को बहुत तत्परता के साथ तो लागू कर ही रही है। वह कॉरपोरेट घरानों की भी उसी मुस्तैदी के साथ सेवा कर रही है। मोदी काल में जिस प्रकार उनकी संपत्ति में वृद्धि हुई है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में इतनी भयानक आर्थिक गैरबराबरी कभी नहीं देखी गई थी।
पीएम मोदी के भाषण में सबकुछ है हरा-हरा- शिवानंद तिवारी
देशभर से संपूर्ण परिवार द्वारा आत्महत्या की खबरें आ रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो बता रहा है कि युवाओं में आत्महत्या की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है, लेकिन इन सबसे बेखबर नरेंद्र भाई के भाषणों में देश में सबकुछ हरा-हरा है।