राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने अल्पसंख्यकों को लेकर भाजपा पर बोला हमला, कहा- "इनके बडे़ नेताओं की बेटियों की शादी अल्पसंख्यकों से हो रही है"

By एस पी सिन्हा | Published: March 17, 2023 04:21 PM2023-03-17T16:21:42+5:302023-03-17T16:34:37+5:30

भाई वीरेन्द्र ने कहा कि आजादी के समय अंग्रेजों के खबरी थे। भाजपा के जितने बड़े नेता हैं, उनकी बेटियों की शादी अल्पसंख्यकों से हो रही है।

RJD MLA Bhai Virendra attacked BJP regarding minorities said Daughters of their big leaders are getting married to minorities | राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने अल्पसंख्यकों को लेकर भाजपा पर बोला हमला, कहा- "इनके बडे़ नेताओं की बेटियों की शादी अल्पसंख्यकों से हो रही है"

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsबिहार विधानसभा में पक्ष और विपक्ष ने जमकर किया हंगामा आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सदन से लेकर सड़क तक विपक्ष का हंगामा जारी है। इस बीच भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को लेकर विवादित बयान दे दिया है।

उन्होंने कहा है कि ओवैसी जैसे लोग देश में रहे तो तबाही मचेगी। ऐसे में अल्पसंख्यकों के वोटिंग राइट को समाप्त कर देना चाहिए। भाजपा विधायक के इस बयान पर सूबे में राजनीति तेज हो गई है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हरिभूषण ठाकुर बचौल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, प्राथमिकी दर्ज हो। उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग अंग्रेज के दलाल हैं।

भाई वीरेन्द्र ने कहा कि आजादी के समय अंग्रेजों के खबरी थे। भाजपा के जितने बड़े नेता हैं, उनकी बेटियों की शादी अल्पसंख्यकों से हो रही है। लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की बेटियों की शादी अल्पसंख्यकों से हुई है।

आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटियों की शादी अल्पसंख्यकों के यहां क्यों की? क्या आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अल्पसंख्यक दामादों को देश से बाहर किया जाएगा? भाजपा नेताओं की बेटियों को अल्पसंख्यक उठाकर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है।

भाजपा नेताओं द्वारा मुसलमानों को लेकर टिप्पणी सिर्फ इसलिए की जाती है क्योंकि वे वोट बैंक के लिए ऐसा करते हैं। ये सिर्फ हिंदू- मुसलमान करके देश में आग लगाना जानते हैं न कि नौकरी और रोजगार देना चाहते हैं। भाई वीरेंद्र यहीं नहीं रुके।

उन्होंने कहा कि इन लोगों (भाजपाई) को हिंदुस्तान से अलग हटाकर कहीं अंग्रेजों के यहां ही भेज देना चाहिए। ये लोग हमेशा हिंदू-मुसलमान की बात किया करते हैं। वहीं, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के दो दिनों के बिहार दौरे को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनके बिहार में आने से कोई दिक्कत नहीं है।

बिहार सबका स्वागत करता है। उनके आने से किसी प्रकार से वोट बैंक प्रभावित नहीं होगा। ओवैसी के आने से राज्य के मुसलमानों का वोट बैंक उनकी ओर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले ओवैसी को बिहार आने दीजिये।

हम देखेंगे कि वे यहां क्या बोलते हैं फिर उन पर कुछ कहा जाएगा। बता दें कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार आने वाले हैं। 18 और 19 मार्च को उनका सीमांचल दौरा है। रैली, मार्च करेंगे। सीमांचल का इलाका अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है।

Web Title: RJD MLA Bhai Virendra attacked BJP regarding minorities said Daughters of their big leaders are getting married to minorities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे