34 दिन बाद अज्ञातवास से लौटे तेजस्वी यादव, कहा- अब मैं आ गया, सदन में विरोधियों को दूंगा जवाब

By एस पी सिन्हा | Published: July 1, 2019 04:00 PM2019-07-01T16:00:06+5:302019-07-01T16:00:06+5:30

राजद नेता तेजस्वी यादव अब करीब 34 दिन बाद अज्ञातवास से लौट आए हैं। उन्होंने कहा- अब मैं आ गया हूं और सदन में विरोधियों को जवाब दूंगा।

RJD Leader tejashwi yadav return, said will answer opposition parties in assembly | 34 दिन बाद अज्ञातवास से लौटे तेजस्वी यादव, कहा- अब मैं आ गया, सदन में विरोधियों को दूंगा जवाब

अज्ञातवास से लौटे तेजस्वी यादव

Highlightsबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव अब करीब 34 दिन बाद अज्ञातवास से लौट आये हैं.लंबे अंतराल के बाद लौटे तेजस्वी नए लुक में नजर आए और पटना आते ही उन्होंने सत्तापक्ष पर हमला बोला

पटना,1 जुलाईःबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव अब करीब 34 दिन बाद अज्ञातवास से लौट आये हैं. लोकसभा चुनाव में पार्टी का सूपडा साफ होने के बाद बिहार के राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गये थे. लंबे अंतराल के बाद लौटे तेजस्वी नए लुक में नजर आए और पटना आते ही उन्होंने सत्तापक्ष पर हमला बोला और कहा कि उनलोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसीलिए बस ये देखने में लगे हैं कि कौन कहां जा रहा है? कहां से आ रहा है?

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब मैं आ गया हूं और सदन में विरोधियों को जवाब दूंगा. सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाऊंगा. राज्य में बढते अपराध, स्वास्थ्य को लेकर सदन में सवाल करूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था कि मैं अज्ञातवास पर नहीं गया था. 'ट्वीट कर यह स्पष्ट कर दिया था की मैं कहां हूं. 

उन्होंने कहा कि विरोधियों को जो बोलना है बोलने दें सदन में उन्हें सही जवाब मिलेगा. बिहार में अपराध बढा है और इस मुद्दे पर सदन में सरकार को घेरेंगे और विरोधियों को जवाब देंगे. हालांकि उन्होंने मीडिया से बचने की भी कोशिश की और ज्यादा सवालों के जवाब नहीं दिए. यहां बता दें कि तेजस्वी यादव काफी दिनों से लापता थे. ना तो उनका कोई बयान आ रहा था और ना ही सोशल मीडिया पर ही उनकी कोई जानकारी मिल पा रही थी. 

यहां तक कि राजद नेताओं को भी पता नहीं था कि वो कहां हैं? हालांकि पूरे एक महीने तक बिहार की राजनीति से दूर रहने वाले तेजस्वी यादव ने 29 जून को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे जल्दी ही वापसी करेंगे. तेजस्वी यादव ने दो दिन पूर्व ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं गायब नहीं हूं, मैं अपनी बीमारी का इलाज करा रहा हूं.' 

पिछले 30 मई को उन्होंने राजनीतिक ट्वीट की थी. इसके बाद ईद की बधाई, बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि और पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर ट्वीट किया था. उन्होंने ना सिर्फ मीडिया बल्कि सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी थी. पार्टी और परिवार के करीबी विधायक भोला यादव की बेटी की शादी में भी वह शामिल नहीं हुए थे.

Web Title: RJD Leader tejashwi yadav return, said will answer opposition parties in assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे