लालू प्रसाद यादव ने जनता से कहा, "अब लोगों के उठकर लड़ने का समय आ गया है"

By एस पी सिन्हा | Published: June 12, 2022 08:15 PM2022-06-12T20:15:50+5:302022-06-12T20:20:11+5:30

लालू यादव ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर जनता से कहा कि हम जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहे, अब लोगों के उठकर लड़ने का समय आ गया है। 

RJD chief Lalu Prasad Yadav told the public, "Now the time has come for the people to rise up and fight" | लालू प्रसाद यादव ने जनता से कहा, "अब लोगों के उठकर लड़ने का समय आ गया है"

फाइल फोटो

Highlightsलालू यादव ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर जनता को धन्यवाद देते हुए सर्वजनिक चिट्ठी लिखी लालू यादव ने चिट्ठी में लिखा कि अन्याय से लड़ो, बराबरी के लिए लड़ो, ताकि गरीब को न्याय मिलेलालू यादव ने लिखा कि अब समय आ गया है तुम उठो और तुम भी संघर्ष करो, मैं जीवन भर लड़ता रहा

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का धन्यवाद किया है। लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक पत्र जारी करके सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्षरत रहने की बात कही है।

लालू यादव ने कहा कि हम जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहे, अब लोगों के उठकर लड़ने का समय आ गया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे हर्ष है कि आप सबों ने कल मेरे जन्म दिवस पर असीम प्यार के साथ अनंत शुभकामनाएं दीं। गरीबों को भोजन करवाया राशन,अंग वस्त्र और पठन-पाठन सामग्री को बांटा। पौधारोपण और रक्तदान करके सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस मनाया। आपका कैसे आभार व्यक्त करूं? आपके अपनत्व और स्नेह ने हर शब्द को बौना बना दिया है।

उन्हेंने आगे लिखा कि इस असीम शुभकामनाओं के लिए आपको हृदय से कोटि कोटि धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि संसाधनों की कमी से नहीं बल्कि मजबूत इरादों की कमी से न्याय की भावना को नुकसान पहुंचता है। इसलिए मैं देश और बिहार की जनता से अपील करता हूं कि अपने इरादों को मजबूत करो, सांप्रदायिकता और असामनता के खिलाफ मुखर आवाज बनो।

लालू यादव ने चिट्ठी में लिखा कि अन्याय से लड़ो, बराबरी के लिए लड़ो, ताकि हर गरीब, वंचित और शोषित को न्याय मिल सके। वो तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकें, क्योंकि देश इन्हीं के साथ आगे बढ़ेगा। इनकी आवाज जितनी सशक्त होगी देश उतना ही विकसित होगा। पत्र के अंत में लालू यादव ने लिखा कि मैं लड़ता रहा जीवन भर न्याय के लिए, अब समय आ गया है तुम उठो और तुम भी संघर्ष करो।

बता दें कि लालू यादव का शनिवार को 75वां जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने राजद कार्यालय में 75 किलो का लडडू तोड़कर कार्यकर्ताओं को खिलाया और साथ ही पार्टी दफ्तर में लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया। 

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav told the public, "Now the time has come for the people to rise up and fight"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे