राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से किया इनकार, कहा- वो कौनो बाबा है?

By एस पी सिन्हा | Published: May 16, 2023 05:52 PM2023-05-16T17:52:33+5:302023-05-16T17:53:56+5:30

दिल्ली जाने से पूर्व लालू यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से इनकार कर दिया।

RJD chief Lalu Prasad Yadav refused consider Dhirendra Shastri as Baba said- Who is that Baba | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से किया इनकार, कहा- वो कौनो बाबा है?

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कहा कि भाजपा का सफाया शुरू हो गया है।

Highlightsतेज प्रताप ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को क्यों नहीं रोका?कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कहा कि भाजपा का सफाया शुरू हो गया है। कुछ महीने पूर्व लालू यादव ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 18 दिनों तक पटना में रहने के बाद आज दिल्ली चले गए। उनके उनके साथ उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी विशेष विमान से दिल्ली गई हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव दिल्ली जाने के बाद डॉक्टर की सलाह पर सिंगापुर भी जा सकते हैं।

वही, दिल्ली जाने से पूर्व लालू यादव ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि धीरेंद्र शास्त्री वो कौनो बाबा है? जब उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को क्यों नहीं रोका? इसपर लालू प्रसाद ने कहा कि वो कौनो बाबा है।

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर उन्होंने कहा कि भाजपा का सफाया शुरू हो गया है। अब भाजपा का सफाया हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार लालू यादव के अचानक से पटना से दिल्ली जाने की वजह उनके स्वास्थ्य से जुड़ा कारण है। कुछ महीने पूर्व लालू यादव ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था।

उसी वजह से अब नियमित चेकिंग के लिए लालू पटना से दिल्ली जा रहे हैं और फिर सिंगापुर जाएंगे। किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद 28 अप्रैल को लालू पहली बार बिहार आए थे। उनके आगमन से न केवल उनके परिवार के लोग बल्कि उनके समर्थक भी काफी उत्साहित दिखे। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था।

पटना आने के बाद लालू यादव और राबड़ी देवी 12 मई को आवास से बाहर निकले थे। उन्होंने पटना हाई कोर्ट मजार पहुंच कर चादरपोशी की थी। लालू ने कहा था कि प्रदेश में अमन चैन और शांति की दुआ मांगी गई है। पटना के रहकर लालू लगातार राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट की।

विपक्षी एकता को लेकर भी वह नेताओं के संपर्क में रहे। संगठन की मजबूती से लेकर आगामी चुनावों को लेकर नए लोगों को पार्टी से जोड़ने पर भी उन्होंने काम किया। लालू की सहमति से ही सभी जिला के अध्यक्ष, प्रखंडों के अध्यक्ष, पार्टी के प्रदेश महासचिव और सचिव की लिस्ट बनाई गई।

लालू यादव की सहमति से तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर को राजद में शामिल कराया गया। उनके आदेश से ही करुणा सागर को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। ए-टू-जेड की राजनीति की बात करने वाले राजद ने भूमिहार समाज से आने वाले करुणा सागर को पार्टी के साथ जोड़ा है।

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav refused consider Dhirendra Shastri as Baba said- Who is that Baba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे