सोपोर में मारे गए आतंकी से बरामद राइफल सीआरपीएफ जवान से छीनी गई थी:पुलिस

By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:10 IST2021-06-22T20:10:56+5:302021-06-22T20:10:56+5:30

Rifle recovered from terrorist killed in Sopore was snatched from CRPF jawan: Police | सोपोर में मारे गए आतंकी से बरामद राइफल सीआरपीएफ जवान से छीनी गई थी:पुलिस

सोपोर में मारे गए आतंकी से बरामद राइफल सीआरपीएफ जवान से छीनी गई थी:पुलिस

श्रीनगर, 22 जून सोपोर में मारे गए तीन आतंकियों में से एक आतंकी के पास से सीआरपीएफ जवान से छीनी गई राइफल बरामद हुई है। आतंकियों ने गत मार्च में जम्मू-कश्मीर के लवायपोरा इलाके में सीआरपीएफ जवान की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों ने सोमवार को मुठभेड़ में तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया था, जिनमें से एक मुदस्सिर पंडित सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल था। मुठभेड़ में खुर्शीद मीर और एक अन्य आतंकवादी अब्दुल्ला उर्फ असरार को भी मार गिराया गया था जोकि पाकिस्तान का निवासी था। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर- ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी कमांडर थे।

कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर कहा, '' लश्कर आतंकी खुर्शीद मीर से बरामद राइफल ठीक वैसी है, जैसी लवायपोरा हमले के दौरान छीनी गई थी, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हुए थे।''

उन्होंने कहा कि लवायपोरा हमले में शामिल रहे अन्य हमलावरों को भी जल्द मार गिराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rifle recovered from terrorist killed in Sopore was snatched from CRPF jawan: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे