दिल्ली में मामूली विवाद में रिक्शा चालक ने दूसरे चालक की हत्या की
By भाषा | Updated: October 5, 2021 18:56 IST2021-10-05T18:56:16+5:302021-10-05T18:56:16+5:30

दिल्ली में मामूली विवाद में रिक्शा चालक ने दूसरे चालक की हत्या की
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर दिल्ली में एक रिक्शा चालक ने 24 वर्षीय एक अन्य रिक्शा चालक की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि दोनों का रिक्शा आपस में टकरा गया था जिसके बाद विवाद हुआ।
पुलिस ने कहा कि 45 वर्षीय अद्वेष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि उसने धारदार वस्तु से अरविंद के सीने पर वार किया था। पुलिस ने कहा कि रिक्शा टकराने के बाद दोनों में कहासुनी हुई थी। घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सोमवार रात को हुई।
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने कहा कि अरविंद को उसके परिजन अपोलो अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।