रेवाड़ी गैंगरेप: AAP नेता का बयान, BJP का कोई नेता 10 लोगों से कुकर्म कराए, 20 लाख रुपये दूंगा

By रामदीप मिश्रा | Published: September 19, 2018 09:18 AM2018-09-19T09:18:59+5:302018-09-19T09:25:30+5:30

Rewari Gangrape Case Updates, Highlights in Hindi: नवीन जयहिंद ने कहा, 'पूरे के पूरे हरियाणा में कौरवों का राज आ गया है। रोज महिलाओं का चीरहरण हो रहा है और मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बनकर सोए हुए हैं। कोई नहीं दिखाई दे रहा है उनको।'

rewari gangrape: aap leader Naveen Jaihind attacks on haryana government | रेवाड़ी गैंगरेप: AAP नेता का बयान, BJP का कोई नेता 10 लोगों से कुकर्म कराए, 20 लाख रुपये दूंगा

रेवाड़ी गैंगरेप: AAP नेता का बयान, BJP का कोई नेता 10 लोगों से कुकर्म कराए, 20 लाख रुपये दूंगा

चंडीगढ़, 19 सितंबरःहरियाणा के रेवाड़ी जिले में 12 सितंबर को हुए सीबीएसई की टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था, जिसके बाद सूबे की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा कर पीड़ित के परिजनों को चेक थमाया था। जिस पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता नवीन जयहिंद ने विवादित बयान दिया है।

उन्होंने कहा, '2 लाख रुपये इज्जत है क्या एक लड़की की? मुख्यमंत्री साहब शर्म करो। बीजेपी का कोई नेता 10 लोगों से कुकर्म कराए, 20 लाख रुपये हम देंगे उनको। इज्जत की कोई कीमत होती है क्या। पूरे के पूरे हरियाणा में कौरवों का राज आ गया है, रोज महिलाओं का चीर हरण हो रहा है और मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बनकर सोए हुए हैं, कोई नहीं दिख रहा है उनको।' 

नवीन जयहिंद ने कहा, 'पूरे के पूरे हरियाणा में कौरवों का राज आ गया है। रोज महिलाओं का चीरहरण हो रहा है और मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बनकर सोए हुए हैं। कोई नहीं दिखाई दे रहा है उनको।'



वहीं, आपको बता दें कि सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे के चेक को परिजनों ने वापस कर करते हुए कहा था कि उन्हें मुआवजा नहीं, बल्कि न्याय चाहिए। इधर, मामले में कार्रवाई में कथित देरी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद से राजेश दुग्गल के तबादले के बाद एक महिला सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया। 

इस बीच, हरियाणा पुलिस ने इस मामले में सेना के एक जवान सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में छापेमारी की। ये आरोपी घटना के एक हफ्ते बाद भी फरार चल रहे हैं। 

जानें क्या है रेवाड़ी गैंगरेप मामला क्या है?

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 12 सितंबर को तीन लड़कों ने कोचिंग जाने के दौरान सीबीएसई की टॉपर छात्रा को किडनैप किया था। फिर घर से दूर ले जाकर नशीली चीज खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया।

रेप करने के बाद आरोपियों ने छात्रा को वापस महेंद्रगढ़ के एक बस स्टॉप के पास फेंका दिया था। पीड़िता 2016 में सीबीएससी बोर्ड की टॉपर रह चुकी है और टॉप करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मानित भी हो चुकी है।

पुलिस पर आरोप है कि पहले उन्होंने इस मामले में केस दर्ज करने में आनाकानी की थी। हालांकि मामले तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच के लिए एसआईटी के साथ ही कई अलग-अलग जांच टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपी पंकज, मनीष और नीशू की पहचान कर ली है, लेकिन अब तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

मामला दर्ज करने के बाद पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया था। जहां रेप की पुष्टि हुई। वहीं छात्रा की मां ने पुलिस पर मामले की अनदेखी का आरोप लगाया था। उनका कहना था है कि 'सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के बाद मोदी जी ने मेरी बेटी को सम्मानित किया था। मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन अब मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हूं।'

English summary :
Rewari Gangrape Case Updates, Highlights in Hindi: In the Rewari district of Haryana, on September 12, gangrap with the CBSE topper, after which the Manoharlal Khattar government declared a compensation of Rs 2 lakh to the relatives of the victim. On which Naveen Jai Hind gave a controversial statement the leader of the Aam Aadmi Party (AAP) .


Web Title: rewari gangrape: aap leader Naveen Jaihind attacks on haryana government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे