कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होना क्रांतिकारी कदम: ठाकरे

By भाषा | Updated: January 16, 2021 15:22 IST2021-01-16T15:22:05+5:302021-01-16T15:22:05+5:30

Revolutionary move to start Kovid-19 vaccination campaign: Thackeray | कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होना क्रांतिकारी कदम: ठाकरे

कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होना क्रांतिकारी कदम: ठाकरे

मुंबई, 16 जनवरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को ''क्रांतिकारी कदम'' करार दिया और महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों द्वारा किए गए प्रयासों को याद किया।

मुख्यमंत्री ने यहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में कोविड केन्द्र में टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जब कोई उपचार उपलब्ध नहीं था तब ''कोरोना योद्धाओं'' ने निस्वार्थ तरीके से कोविड-19 रोगियों का इलाज किया।

उन्होंने कहा, ''उन दिनों के याद करके मैं अब भी सहम जाता हूं। उस समय हालात सचमुच बहुत प्रतिकूल और नाजुक थे। हर किसी के सामने यही सवाल था कि अब आगे क्या किया जाए और कोई समाधान नहीं नजर नहीं आ रहा था। हालात के चलते हर कोई दबाव में था।''

ठाकरे ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना योद्धाओं के प्रयासों का नतीजा है कि इस कोविड केन्द्र में अब कोई संक्रमित इलाज के लिये नहीं रह गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होना क्रांतिकारी कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Revolutionary move to start Kovid-19 vaccination campaign: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे