लाइव न्यूज़ :

लोजपा में चिराग पासवान के खिलाफ बगावत! जदयू में शामिल हो सकते हैं पांच सांसद, ओम बिरला को लिखा पत्र

By विनीत कुमार | Updated: June 14, 2021 08:57 IST

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के लिए मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ उन्हीं की पार्टी के पांच सांसदों ने बगावत कर दी है।

Open in App
ठळक मुद्देलोजपा के पांच सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पत्र लिखकर उन्हें अलग मान्यता देने की मांग कीलोजपा सासंद पशुपति पारस पासवान, प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर ने लिखा पत्रसूत्रों के अनुसार ये सांसद जदयू के भी संपर्क में हैं, चिराग पासवान के कामकाज के तरीकों से परेशान हैं ये सांसद

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में पिछले साल करारी हार के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के लिए एक और बुरी खबर आई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के खिलाफ पांच सांसदों ने बगावत कर दी है।  इन सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें लोजपा से अलग मान्यता दी जाए। 

मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान के खिलाफ पशुपति पारस पासवान (चाचा), प्रिंस राज (चचेरे भाई), चंदन सिंह, वीणा देवी और महबूब अली केसर ने बगावत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। 

जदयू के संपर्क में पांचों लोजपा सांसद

सूत्रों के अनुसार ये सभी पांचों सासंद जदयू से भी संपर्क में हैं। बता दें कि पिछले साल बिहार चुनाव में लोजपा को केवल एक सीट मिली थी लेकिन बाद में वह विधायक भी जदयू में शामिल हो गए थे।

वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पांचों सांसदों ने लोकसभा में अपने नेता के तौर पर हाजीपुर से सांसद और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस पासवान को मान्यता देने की मांग की है।

बता दें पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रामविलास पासवान के निधन के बाद से ही उनके बेटे चिराग के लिए मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार सांसद चिराग पासवान के कामकाज के तरीके से खुश नहीं हैं। लोजपा फिलहाल केंद्र में एनडीए का भी हिस्सा है।

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में चिराग का नाम!

पिछले कुछ दिनों से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की भी अटकलें चल रही हैं। ऐसे में चिराग पासवान का भी नाम बतौर संभावित मंत्री के तौर पर उछलने लगा था। हालांकि सूत्रों के अनुसार जदयू ने इस पर नाराजगी जताई है। इसके बाद चिराग को दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया गया था।

दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग ने खुलकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था और एनडीए से इतर लोजपा अकेले चुनाव में उतरी थी। इससे जदयू को भी कई सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा था। बहरहाल, माना जा रहा है कि लोजपा सांसदों की चिट्ठी मिलने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सोमवार को इस पर विचार कर सकते हैं। 

टॅग्स :चिराग पासवानलोक जनशक्ति पार्टीओम बिरलालोकसभा संसद बिल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

भारतबिहार विधानसभा अध्यक्षः कौन मारेगा बाजी, दौड़ में भाजपा विधायक प्रेम कुमार और जदयू एमएलए दामोदर रावत, 25 नवंबर को नाम की घोषणा

भारतलालच बुरी बला?, उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर लालची नहीं दिखना चाहता, चिराग पासवान ने कहा- बिहार में 19 सीट जीते, अब यूपी, बंगाल और पंजाब पर नजर

भारतBihar New Government: 5 दलित, 4 वैश्व, 4 राजपूत और 2 भूमिहार को मंत्रिमंडल में जगह?, नीतीश कुमार ने ऐसे साधा संतुलन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत