सामान के साथ आंतकी भर कर ट्रक चलाता था ड्राइवर, 22 आतंकियों को पहुंचा चुका है कश्मीर

By भारती द्विवेदी | Published: September 14, 2018 04:00 PM2018-09-14T16:00:05+5:302018-09-14T16:00:05+5:30

डील के बाद उनदोनों को आधी से अधिक रकम एडवांस में दे दी जाती है। बाकी की बची राशि आतंकियों को घाटी में पहुंचाने के बाद दी जाती है।

Revealed in Jammu and Kashmir kotli investigation, a truck driver used to give ride to terrorist | सामान के साथ आंतकी भर कर ट्रक चलाता था ड्राइवर, 22 आतंकियों को पहुंचा चुका है कश्मीर

सामान के साथ आंतकी भर कर ट्रक चलाता था ड्राइवर, 22 आतंकियों को पहुंचा चुका है कश्मीर

नई दिल्ली, 14 सितंबर: जम्मू-कश्मीर के झज्जर कोटली में दो दिन पहले 3 आंतकियों ने चेकिंग के दौरान पुलिस वालों पर फायरिंग की थी। तीन आतंकी चेकिंग पोस्ट तक एक ट्रक में सवार होकर आए थे। उस समय फायरिंग के बाद आतंकी तो फरार हो गए लेकिन पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद उनदोनों की ही ज्वाइंट इंट्रोगेशन सेंटर (जेआईसी) ले जाया गया था, जहा पूछताछ के दौरान उन्होंने इस मामले में एक नया खुलासा किया है। 

अमर उजाला अखबार की खबर के अनुसार, ड्राइवर और कंडक्टर ने पूछताछ के दौरान ये बात कबूल की है कि वो घाटी में आतंकियों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। पिछले एकसाल में दोनों ने मिलकर 22 आतंकियों को घाटी में सुरक्षित पहुंचाया है। 

ट्रक ड्राइवर का नाम रियाज है और वो ओजीडब्लू यानी सस्पेक्ट ओवरग्राउंड वर्कर है। वहीं कंडक्टर इकबाल मेडिकल स्टूडेंट है। वो आतंकियों को पहुंचाने में गाइड की भूमिका निभाता है। दोनों ही आतंकियों की मदद करने के लिए अपने डील से 30-40 हजार अधिक रुपए लेते हैं।

डील के बाद उनदोनों को आधी से अधिक रकम एडवांस में दे दी जाती है। बाकी की बची राशि आतंकियों को घाटी में पहुंचाने के बाद दी जाती है। साथ ही घाटी में आतंकियों को लाने के लिए दोनों कश्मीर नंबर वाली गाड़ी का इस्तेमाल करते थे।

Web Title: Revealed in Jammu and Kashmir kotli investigation, a truck driver used to give ride to terrorist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे