बिहार के निवासी को मिला 10 करोड़वां आयुष्मान कार्ड
By भाषा | Updated: March 25, 2021 21:09 IST2021-03-25T21:09:22+5:302021-03-25T21:09:22+5:30

बिहार के निवासी को मिला 10 करोड़वां आयुष्मान कार्ड
नयी दिल्ली, 25 मार्च बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले 25 वर्षीय इरफान अली को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत 10 करोड़वां कार्ड मिला है।
योजना के क्रियान्वयन के लिये जिम्मेदार शीर्ष संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुताबिक 23 मार्च को सुबह नौ बजकर 56 मिनट पर प्राधिकरण के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) तंत्र ने अली को 10 करोड़वें आयुष्मान कार्ड धारक के तौर पर सत्यापित किया।
राज्यों के आईटी तंत्र का इस्तेमाल करते हुए 4.68 करोड़ लाभार्थियों का सत्यापन किया गया। एनएचए ने एक बयान में कहा कि कुल मिलाकर 14.70 करोड़ लाभार्थियों का इस योजना के तहत अब तक सत्यापन किया जा चुका है।
इसमें कहा गया, “यह उपलब्धि एबी-पीएमजेएवाई लाभार्थियों के बीच जागरुकता फैलाने के लिये एक फरवरी को शुरू किये गए ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान का नतीजा है। इसके तहत प्रति परिवार प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराने में सक्षम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।