आरक्षण के मुद्दे भारत बंद का बिहार में दिखा मिलाजुला असर, बंद समर्थकों ने रेल और सड़क पर किया बवाल, आवागमन पर असर
By एस पी सिन्हा | Published: August 21, 2024 03:47 PM2024-08-21T15:47:05+5:302024-08-21T15:48:11+5:30
भारत बंद को लेकर कई स्कूलों को बंद रखा गया। पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया। इस दौरान आरपीएफ और रेल पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर ट्रैक को खाली कराया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
पटना: आरक्षण के मुद्दे में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद का बिहार में मिला-जुला असर देखा गया। राज्य के कई जिलों में सड़कों को जाम कर आवागमन बाधित करने के साथ-साथ ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया। ऐसे में यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पडा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया था। भारत बंद को राजद, बसपा, लोजपा(रा), झामुमो, भाकपा-माले और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया था।
राजधानी पटना में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। पटना में कई जगहों पर भीम सेना के युवकों ने उत्पात मचाया। पटना के डाकबंगला चौराहे के पास भारत बंद के समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारी प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए। डाकबंगला चौराहे के पास हंगामा और तोड़फोड़ पर उतरे बंद समर्थकों पर पुलिस टीम के तरफ से जमकर लाठियां बरसाई गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।
इस दौरान कई लोगों को चोट भी आई है। ऐसे में डाकबंगला चौराहे का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस दौरान सबसे रोचक दृश्य उस समय देखने को मिला जब पुलिस के जवान ने पटना सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर पर ही लाठियां बरसा दी। लाठी लगने पर एसडीएम अवाक रह गए। दरअसल, डाकबंगला चौराहे पर भारत बंद प्रदर्शनकारी लाठी-डंडे के साथ बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे हुए थे। इस दौरान कुछ लोग लाउडस्पीकर लेकर भी प्रदर्शन करने आए हुए थे। जिसमें बिजली सप्लाई के लिए एक ठेले पर जेनरेटर रखे हुए थे। ऐसे में लाठीचार्ज के बीच एसडीएम इस ठेले वाले के पास जाकर जेनरेटर बंद करवा रहे थे। उसी दौरान बिहार पुलिस के एक जवान ने एसडीएम खांडेकर पर पीछे से पीठ पर लाठी बरसा दी। उसके बाद जब खांडेकर ने अपना परिचय बताया तो फिर पुलिस के जवान को अपनी गलती का एहसास हुआ। फिर बाकी के जवान अपने साथ एसडीएम साहब को लेकर वहां से रवाना हुए।
भारत बंद को लेकर कई स्कूलों को बंद रखा गया। पटना के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया। इस दौरान आरपीएफ और रेल पुलिस ने मोर्चा संभाला और फिर ट्रैक को खाली कराया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।