Republic Day Tractor Rally: दिल्ली की ओर किसानों का मार्च, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर टूटे पुलिस के बैरिकेड्स

By विनीत कुमार | Published: January 26, 2021 09:40 AM2021-01-26T09:40:54+5:302021-01-26T09:40:54+5:30

Republic Day Tractor Rally: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर हलचल शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार कई किसान दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं।

Republic Day Tractor Rally farmers break police barricading at Delhi Haryana Tikri border | Republic Day Tractor Rally: दिल्ली की ओर किसानों का मार्च, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर टूटे पुलिस के बैरिकेड्स

Republic Day Tractor Rally: पुलिस के बैरिकेड्स तोड़े गए

Highlightsसिंधु और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ीकिसानों का कुछ जत्था तय समय से पहले ट्रैक्टर रैली के लिए निकलाहजारों की संख्या में किसान पैदल ही दिल्ली की सीमा में घुसे, पुलिस हालात को काबू में रखने में जुटी है

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। इस बीच सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा पुलिस के बैरिकेड्स तोड़े जाने की भी खबर है। पूर्व के निर्धारिक कार्यक्रम के अनुसार गणतंत्र दिवस के परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली निकाली जानी थी। 

हालांकि, किसानों के कुछ जत्थे तय समय से पहले रैली के लिए निकल गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार हजारों किसानों ने पैदल ही रैली शुरू कर दी है। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टर भी मौजूद हैं। वहीं, अभी संयुक्त किसान मोर्चा का मार्च शुरू नहीं हुआ है।  


किसान कंझावाला चौक-औचंदी बॉर्डर-KMP-GT रोड जंक्शन की ओर बढ़ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर से भी किसान रैली कर रहे हैं। हालात को देखते हुए पहले ही दिल्ली में पुलिस ने कई जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

ट्रैक्टर रैली में 2 लाख ट्रैक्टर के शामिल होने की उम्मीद

इससे पहले केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 41 किसान संगठनों के प्रमुख संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को कहा कि उनकी परेड मध्य दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगी और यह गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली आधिकारिक परेड के समापन के बाद ही शुरू होगी। 

संगठनों ने दावा किया है कि उनकी परेड में करीब दो लाख ट्रैक्टरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है और यह सिंघू बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर तथा गाज़ीपुर (यूपी गेट) से होकर गुजरेगी। बता दे कि किसान संगठन लगभग दो महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

बहरहाल, ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार दिल्ली जाने वाले आनंद विहार महाराजपुर सीमापुरी सूर्य नगर लिंक रोड बंद रहेंगे और बॉर्डर सील रहेगा।

Web Title: Republic Day Tractor Rally farmers break police barricading at Delhi Haryana Tikri border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे