Republic Day 2023: स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर देना है भाषण तो फॉलो करें ये आइडिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

By अंजली चौहान | Published: January 23, 2023 03:25 PM2023-01-23T15:25:11+5:302023-01-23T15:25:11+5:30

गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में बच्चे हिस्सा लेते हैं और डांस, गाना, स्पीच आदि तमाम तरह की चीजें की जाती है।

Republic Day 2023 Follow these easy tips to give a speech in school | Republic Day 2023: स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर देना है भाषण तो फॉलो करें ये आइडिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Republic Day 2023: स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर देना है भाषण तो फॉलो करें ये आइडिया, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग

Highlights भारत में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।इस साल भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में भाषण देने के लिए यहां से आइडिया करें फॉलो।

नई दिल्ली: 26 जनवरी को पूरे देश में जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवसभारत के लिए कई महत्वपूर्ण दिनों में से एक है। साल 2023 में 26 जनवरी को भारत 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों में स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में बच्चे हिस्सा लेते हैं और डांस, गाना, स्पीच आदि तमाम तरह की चीजें की जाती है जो हमारे गणतंत्र दिवस को और खास बना देती है। 

ऐसे में अगर आप के बच्चे स्कूल में भाषण देने की तैयारी कर रहे हैं तो भाषण तैयार करते वक्त आपको कुछ चीजों को खास ख्याल रखना है। ऐसे में अब आपके मन में ये सवाल उठना लाज़िमी है कि भाषण तैयार करते समय किन टिप्स को फॉलो करना है कि हमारा भाषण सबसे अच्छा हो। आपके इस सवाल का जवाब हमारे इस आर्टिकल में है तो बिना समय गवाएं आप इन आसान टिप्स को फॉलो करें...

अपने भाषण में इन बातों का रखें ध्यान

- बच्चों के लिए भाषण तैयार करते वक्त सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि भाषण लंबा न हो। भषण लंबा होने से बच्चों को याद करने में काफी परेशानी होती है और ऐसे में वो भाषण भूल सकते हैं।

- भाषण को आसान शब्दों में लिखें। बहुत ज्यादा बड़े-बड़े वाक्य और शब्द न इस्तेमाल करें। 

- गणतंत्र दिवस के भाषण में इतिहास से लेकर वर्तमान तक के सभी तथ्यों को जोड़े और उसे अच्छी तरह वाक्य बनाकर तैयार करें। 

- गणतंत्र दिवस के सही तथ्यों को जोड़कर, उसका भाषण तैयार करने से आप उसे अच्छी तरह से याद कर पाएंगे और भूलेंगे नहीं।

- अपने भाषण में तथ्यों को लेते हुए इस बात का खास ख्याल रखें कि वह सही होने चाहिए। ऐसा न हो कि आप कोई गल ऐतिहासिक घटना को भाषण का हिस्सा बना लें। 

- भाषण देने से पहले इसका कई बार अभ्यास जरूर कर लें ताकि जिस दिन आप भाषण दें आपसे कोई गलती न हो। 

- अपने भाषण में शब्दों के उच्चारण का खास ख्याल रखें। ऐसा न हो कि आप किसी शब्द को गलत बोले या ऐसा बोले जो लोगों को समझ न आए।  

- भाषण की शुरुआत अगर आप किसी देशभक्ती के नारे या शायरी से करते हैं तो ये सुनने में बहुत अच्छा लगेगा। 

- भाषण शुरू करते समय सभी अतिथियों का अभिवादन करें और अपना परिचय देते हुए भाषण शुरू करें।

- भाषण के अंत भारत माता की जय से करें और सभी को धन्यवाद देकर मंच से उतर जाएं। 

Web Title: Republic Day 2023 Follow these easy tips to give a speech in school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे