संस्कृत के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ का निधन

By भाषा | Published: May 6, 2021 06:33 PM2021-05-06T18:33:04+5:302021-05-06T18:33:04+5:30

Renowned Sanskrit scholar Professor Khalid bin Yusuf dies | संस्कृत के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ का निधन

संस्कृत के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर खालिद बिन यूसुफ का निधन

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), छह मई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रोफेसर और संस्कृत के प्रख्यात विद्वान खालिद बिन यूसुफ का बृहस्पतिवार को बीमारी के बाद निधन हो गया। पारिवारिक सदस्यों ने इसकी जानकारी दी ।

परिवार के सदस्यों के मुताबिक प्रोफेसर युसूफ (60) में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण पाये गये थे और वह गंभीर निमोनिया से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

प्रोफ़ेसर यूसुफ भारत के ऐसे पहले मुस्लिम थे जिन्होंने ऋग्वेद में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की थी।

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रोफेसर यूसुफ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान एएमयू के 13 सेवारत शिक्षकों की मृत्यु हुई है, जो या तो कोविड-19 से संक्रमित थे या फिर उनमें इस संक्रमण के लक्षण थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Renowned Sanskrit scholar Professor Khalid bin Yusuf dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे