स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड लॉंच किया गया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 00:54 IST2021-11-03T00:54:02+5:302021-11-03T00:54:02+5:30

Regional Technology Node launched to boost indigenous defense production | स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड लॉंच किया गया

स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड लॉंच किया गया

पुणे, दो नवंबर भारतीय थल सेना की दक्षिणी कमान ने स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और उद्योग के साथ संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए मंगलवार को पुणे में औपचारिक रूप से पहला क्षेत्रीय प्रौद्योगिकी नोड (आरटीएन) लॉंच किया।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिणी कमान मुख्यालय ने सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाइब्रिड माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और इसमें देश भर के 100 से अधिक उद्योग, स्टार्ट-अप और सैन्य प्रतिष्ठान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

दक्षिण कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने सैन्य आधुनिकीकरण के लिए अत्याधुनिक तकनीकों के समय पर समावेशन, रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के साथ-साथ इसमें भारतीय उद्योग की भूमिका पर जोर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Regional Technology Node launched to boost indigenous defense production

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे