चक्रवाती तूफान आसनी को लेकर आंध्र प्रदेश में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, यातायात बंद, स्थगित की गईं परीक्षाएं

By अनिल शर्मा | Published: May 11, 2022 08:21 AM2022-05-11T08:21:41+5:302022-05-11T08:29:37+5:30

विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक सुनंदा ने कहा कि चक्रवात आसनी ने अपनी दिशा बदल दी है और पास के काकीनाडा तट को छूने जा रहा है। 

Red Alert For Cyclone Asani likely to touch Andhra coast set to weaken today IMD | चक्रवाती तूफान आसनी को लेकर आंध्र प्रदेश में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, यातायात बंद, स्थगित की गईं परीक्षाएं

चक्रवाती तूफान आसनी को लेकर आंध्र प्रदेश में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, यातायात बंद, स्थगित की गईं परीक्षाएं

Highlightsचक्रवात आसनी आंध्र प्रदेश के तट के बहुत करीब हैचक्रवात को लेकर राज्यभर में रेड अलर्ट जारी किया गया हैविशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक सुनंदा ने कहा कि चक्रवात आसनी ने अपनी दिशा बदल दी है

आंध्र प्रदेशः चक्रवात Asani के मद्दनेजर आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवात प्रभाव के कारण, आईएमडी ने काकीनाडा, गणगवरम और भीमुनिपट्टनम बंदरगाहों को खतरे का संकेत संख्या 10 दिया है। इसने विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा और गुंटूर सहित आंध्र प्रदेश के जिलों को हवा के साथ भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट भी दिया। इसके साथ ही हवा और भारी बारिश से हुए नुकसान और बिजली कटौती को लेकर भी लोगों को अलर्ट किया गया है।

विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक सुनंदा ने कहा कि चक्रवात आसनी ने अपनी दिशा बदल दी है और पास के काकीनाडा तट को छूने जा रहा है। सुनंदा ने कहा कि "आंध्र प्रदेश को चक्रवात की चेतावनी और रेड अलर्ट दिया गया है। कल तक ट्रैक उत्तर-पश्चिम दिशा दिखा रहा था, लेकिन पिछले 6 घंटों में यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसलिए, यह आंध्र प्रदेश के तट के बहुत करीब है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद काकीनाडा-उप्पाडा बीच रोड पर यातायात बंद कर दिया गया है। पुलिस का कहना है, "पिच रोड क्षतिग्रस्त है, हमने वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए अपनी सीमा में 2 चेक-पोस्ट लगाए हैं। सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। हम सभी को इस मार्ग पर जाने से रोक रहे हैं"

वहीं आसनी के संभावित खतरे को देखते हुए आंध्र प्रदेश के बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने आज 11 मई को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। ये परीक्षाएं 25 मई तक चलेंगी। हालांकि 12 मई को होने वाले परीक्षा  कार्यक्रम अपरिवर्तित रहेगा। परीक्षा केंद्र के स्थान और परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

Web Title: Red Alert For Cyclone Asani likely to touch Andhra coast set to weaken today IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे