लाइव न्यूज़ :

देश भर में बड़े स्तर पर होगी महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती, गृह मंत्रालय ने दिए निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2021 17:14 IST

केंद्र सरकार ने देशभर के पुलिस बलों में महिला कर्मियों की कुल संख्या 33 फीसदी तक करने का निर्देश दिया है. फिलहाल पुलिस में महिलाओं की संख्या 10.30 फीसदी है, लेकिन सरकार के निर्देश के बाद अब ये संख्या बढ़कर जल्द ही 33 फीसदी हो जाएगी.

Open in App

केंद्र सरकार ने देशभर के पुलिस बलों में महिला कर्मियों की कुल संख्या 33 फीसदी तक करने का निर्देश दिया है. फिलहाल पुलिस में महिलाओं की संख्या 10.30 फीसदी है, लेकिन सरकार के निर्देश के बाद अब ये संख्या बढ़कर जल्द ही 33 फीसदी हो जाएगी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बीती 10 अगस्त को सदन में जानकारी देते हुए बताया था कि सशस्त्र पुलिस सहित देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कुल स्वीकृत पुलिस बल 26,23,225 है. इसमें से 5,31,737 रिक्त पद अभी भी खाली हैं.

वहीं पुलिस रिसर्च और डेवलपमेंट ब्यूरो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी, 2020 तक पुलिस संगठनों के नवीनतम आंकड़ों में यह एक बड़ी चिंता का विषय है. पुलिस अनुसंधान ब्यूरो ने इस मामले में पहले ही संकेत दिए थे कि पुलिस में महिलाओं की हिस्सेदारी बेहद कम है और ये चिंता का विषय है इसे जल्द से जल्द बढ़ाने की जरूरत है.  

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पुलिस विभाग में महिलाओं की संख्य कम होने से महिला अपराधियों के खिलाफ अपराधों से निपटने में गंभीर चुनौतियां सामने आ रही है. इसलिए, जरूरी है कि महिला पुलिसकर्मियों की संख्या को जल्द से जल्द बढ़ाया जाए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं इस मामले में गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुलिस बलों में महिला पुलिस कर्मियों की कम संख्या के बारे में कहा कि पुलिस भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची- II (राज्य सूची) में आने वाला राज्य का विषय है और लिंग संतुलन में सुधार सहित अधिक महिला पुलिस कर्मियों की भर्ती करना मुख्य रूप से राज्य सरकारों की जिम्मेदारी होती है. 

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार ने समय-समय पर राज्यों को पुलिस बलों में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि हर एक थाने में कम से कम तीन महिला सब-इंस्पेक्टर और 10 महिला पुलिस कांस्टेबल होनी चाहिए, ताकि चौबीसों घंटे एक महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा सके.

महिला पुलिस कर्मियों की कम संख्या पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी अशोक प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकारों के पास पैसे की कमी होती है जिसके चलते वह महिला कर्मियों की जगह खाली होने के बावजूद भर्ती नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि मेट्रो हो या बड़े शहर, आपको छोटे शहरों या ग्रामीण पुलिस थानों में महिला पुलिस कर्मियों के लिए अलग से टॉयलेट की सुविधा देखने को नहीं मिलती.

टॅग्स :सरकारी नौकरीदिल्ली पुलिसगृह मंत्रालयभारत सरकारमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल