प्रजापत मुठभेड़ की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश
By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:11 IST2021-05-31T20:11:52+5:302021-05-31T20:11:52+5:30

प्रजापत मुठभेड़ की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश
जयपुर, 31 मई राजस्थान सरकार ने बाड़मेर के कमलेश प्रजापत मुठभेड़ प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने का फैसला किया है।
एक अधिकारी ने ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंजूरी के बाद गृह विभाग ने इस मामले को जांच के लिए सीबीआई के पास भेजा है।
बाड़मेर निवासी प्रजापत की 22 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। वह कथित तौर पर अनेक आपराधिक मामलों में संलिप्त था।
प्रजापत समुदाय के कांग्रेस व भाजपा नेताओं ने पुलिस मुठभेड़ फर्जी होने का दावा किया था। सूत्रों के अनुसार पचपदरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी और वह हाल ही इसको लेकर मुख्यमंत्री से मिले भी थे।
मुठभेड़ के बाद पुलिस का कहना था कि कुख्यात तस्कर व हिट एंड रन मामले में वांछित प्रजापत ने उस समय एक पुलिसकर्मी पर हमला किया जब वह उसे पकड़ने गए थे। पुलिस ने आत्मरक्षा में उस पर गोली चला दी जिसमें उसकी मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।