NMC: पिछले 2 महीने में 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता हुई रद्द, 100 और पर गिर सकता है एनएमसी का गाज-सूत्र

By भाषा | Published: May 31, 2023 07:46 AM2023-05-31T07:46:25+5:302023-05-31T09:33:52+5:30

इस पर बोलते हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने फरवरी में राज्यसभा को बताया था कि 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 69 प्रतिशत इजाफे के साथ इनकी संख्या 654 हो चुकी है।

Recognition of 40 medical colleges canceled by nmc in last 2 months may fall on 100 more | NMC: पिछले 2 महीने में 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता हुई रद्द, 100 और पर गिर सकता है एनएमसी का गाज-सूत्र

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsदेश में पिछले 2 महीने में 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है। एनएमसी के नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।

नई दिल्ली:  देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा स्थापित मानकों का कथित तौर पर पालन न करने के लिए पिछले दो महीनों में करीब 40 मेडिकल कॉलेज मान्यता गंवा चुके हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि तमिलनाडु, गुजरात, असम, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में करीब 100 और मेडिकल कॉलेजों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की जा सकती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2014 के बाद से मेडिकल कॉलेजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। 

पिछले कुछ सालों में मेडिकल कॉलेजों में हुआ है भारी इजाफा

स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने फरवरी में राज्यसभा को बताया था कि 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 69 प्रतिशत इजाफे के साथ इनकी संख्या 654 हो चुकी है। इसके अलावा, एमबीबीएस सीट में 94 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो वर्ष 2014 के पहले की 51,348 सीट से बढ़कर अब 99,763 हो गई है। पीजी सीट में 107 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो वर्ष 2014 से पहले की 31,185 सीट से बढ़कर अब 64,559 हो गई है। 
 

Web Title: Recognition of 40 medical colleges canceled by nmc in last 2 months may fall on 100 more

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे