मुख्य सचिव को वापस बुलाने से बंगाल में कोविड से लड़ाई व चक्रवात राहत कार्य प्रभावित होंगे : तृणमूल

By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:22 IST2021-05-31T18:22:14+5:302021-05-31T18:22:14+5:30

Recalling the Chief Secretary will affect the fight against Kovid and cyclone relief work in Bengal: Trinamool | मुख्य सचिव को वापस बुलाने से बंगाल में कोविड से लड़ाई व चक्रवात राहत कार्य प्रभावित होंगे : तृणमूल

मुख्य सचिव को वापस बुलाने से बंगाल में कोविड से लड़ाई व चक्रवात राहत कार्य प्रभावित होंगे : तृणमूल

कोलकाता, 31 मई तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को वापस बुलाने के केंद्र के आदेश से राज्य में कोविड महामारी से लड़ाई और चक्रवात यास से तबाही के बाद चल रहे राहत कार्य प्रभावित होंगे।

वरिष्ठ पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में व्यापक रूप से उन आधारों को रेखांकित किया है जिनके अनुसार मुख्य सचिव को राज्य में अपना काम जारी रखने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ऐसे समय में जब पश्चिम बंगाल चक्रवात से हुयी तबाही और कोविड ​​​​-19 महामारी का सामना कर रहा है, केंद्र को ऐसे अधिकारी को वापस नहीं बुलाना चाहिए जो उठाए जा रहे कदमों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। केंद्र द्वारा मुख्य सचिव को वापस बुलाए जाने से पहले न तो राज्य के विचार मांगे गए थे और न ही उसे पहले सूचित किया गया था।’’

इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आईएएस कैडर नियम, 1954 के नियम 6 (1) के तहत राज्य की 'सहमति' के लिए केंद्र की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं किए जाने पर बंगाल के मुख्य सचिव की केंद्रीय सेवा में नियुक्ति का आदेश एकतरफा और ‘अवैध’ है जिसे रद्द करने की आवश्यकता है।

केंद्र ने एक आकस्मिक फैसले में 28 मई को बंदोपाध्याय की सेवाएं मांगी थीं और राज्य सरकार को प्रदेश के शीर्ष नौकरशाह को तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा था।

वरिष्ठ तृणमूल नेता और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सवाल किया कि केंद्र मुख्य सचिव को पश्चिम बंगाल में काम करने के लिए सेवा विस्तार देने के पांच दिन बाद ही उन्हें क्यों वापस बुलाएगा।

भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने राज्य व केंद्र के बीच के मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे का जल्द ही हल हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Recalling the Chief Secretary will affect the fight against Kovid and cyclone relief work in Bengal: Trinamool

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे