बेकाबू ट्रक की टक्कर से कार में सवार सगी बहनों की मौत

By भाषा | Updated: December 26, 2021 13:05 IST2021-12-26T13:05:56+5:302021-12-26T13:05:56+5:30

Real sisters in car died due to uncontrollable truck collision | बेकाबू ट्रक की टक्कर से कार में सवार सगी बहनों की मौत

बेकाबू ट्रक की टक्कर से कार में सवार सगी बहनों की मौत

बरेली (उप्र), 26 दिसंबर बरेली जिले के हाफिजगंज राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से एक कार सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, रामपुर के केमरी के तकिया कस्बे के निवासी जावेद शनिवार को अपनी कार से गढ़ी किला में अपनी ससुराल से पीलीभीत के पंजाबियन मुहल्ला में उर्स में शामिल होने जा रहा था। जावेद ने बताया कि जब कार हाफिजगंज के पास पहुंची तो बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सगी बहनें शामिया (10) और हिफजा (आठ) की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चियों की मां शाबिस्ता और उसकी ननद सिलमा और मासूम साहब तथा नवाज घायल हो गए। इनमें शाबिस्ता, सिलमा और साहब की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Real sisters in car died due to uncontrollable truck collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे