पाकिस्तान ने कहा- भारत के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, लेकिन भारत अनिच्छुक

By भाषा | Published: May 17, 2019 01:24 AM2019-05-17T01:24:12+5:302019-05-17T01:24:12+5:30

फैसल ने कहा कि खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को 14 सितंबर को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था ‘‘जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना हमारा सैद्धांतिक रुख है।’’

Ready to Discuss Issue of Terrorism With India, But Delhi Reluctant to Cooperate, Claims Pakistan | पाकिस्तान ने कहा- भारत के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, लेकिन भारत अनिच्छुक

File Photo

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह भारत के साथ आतंकवाद के मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है लेकिन नई दिल्ली इस मुद्दे पर सहयोग देने में ‘इच्छुक नहीं’ है विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक साप्ताहिक संबोधन में मीडिया को बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नीति के तहत पाकिस्तान भारत के साथ सकारात्मक बातचीत चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है क्योंकि यह पाकिस्तान के लिए भी प्राथमिक चिंता की बात है।’’ गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान को स्पष्ट तौर पर यह कह चुका है कि बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकता है।

फैसल ने कहा कि खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को 14 सितंबर को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था ‘‘जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना हमारा सैद्धांतिक रुख है।’’

फैसल ने कहा कि हालांकि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर सहयोग करने में अनिच्छुक रहा है। उनकी यह टिप्पणी शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) की किर्गिस्तान में 21-22 मई को होने वाली बैठक से पहले आया है। इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तान समकक्ष शाह महमूद कुरैशी भी हिस्सा लेंगे। 

Web Title: Ready to Discuss Issue of Terrorism With India, But Delhi Reluctant to Cooperate, Claims Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे