लाइव न्यूज़ :

हज सब्सिडी खत्म करने पर ओवैसी का सवाल, 'क्या कुंभ और मानसरोवर यात्रा की सब्सिडी भी खत्म होगी?'

By स्वाति सिंह | Updated: January 16, 2018 20:41 IST

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कई संगठनों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। कुछ नेताओं ने की आलोचना...

Open in App

केंद्र सरकार ने हज यात्रियों को मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि हज सब्सिडी फंड का इस्तेमाल अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा देने के लिए किया जाएगा। एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि क्या सरकार कुंभ और मानसरोवर यात्रा के लिए दी जाने वाली सब्सिडी भी समाप्त करेगी। हज सब्सिडी खत्म करने के मामले में तमाम मुस्लिम संगठनों और नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।

अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कमाल फारुकी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा मुसलमानों में यह गलत धारणा थी की उन्हें इससे सहायता प्राप्त हो रहीं है बल्कि इस सरकारी योजना के तहत सबसे बड़ा लाभार्थी एयर इंडिया था।

वहीं कमाल फारुकी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि यह कहना पूरी तरह से गलत है कि हज सब्सिडी फंड से एजेंटों और कुछ कंपनियों को फायदा होता था। उन्होंने इस मामले को मुस्लिमों के आत्मसम्मान से जोड़ते हुए कहा कि कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी 10 साल के अंदर हज सब्सिडी को धीरे-धीरे खत्म करने का निर्देश दिया था।

यूपीए सरकार के दौरान से ही हज सब्सिडी खत्म करने की दिशा में काम हो रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने इसको अचानक और बहुत जल्दी खत्म कर दिया है।  इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार इतनी जल्दी यह फैसला लेकर मुसलमानों को सख्त संदेश देना चाहती है। 

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शरई करतब में उधार लेकर या सब्सिडी के पैसे से हज करना हराम माना गया है। इसके अलावा हज के पैसे को अल्पसंख्यक बच्चियों की शिक्षा के लिए खर्च करने का फैसला काबिले तारीफ है।

इसके बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सब्सिडी खत्म करने की शुरुआत साल 2012 से हुई है। मोदी सरकार ने सिर्फ उसको आगे बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब हज सब्सिडी के तहत खर्च होने वाला पैसा अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं और लड़कियों के शैक्षणिक विकास के लिए किया जाएगा।

टॅग्स :हज यात्राइंडियामुस्लिम लॉ बोर्ड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकेंद्र सरकार ने खत्म की मुस्लिमों को मिलने वाली हज यात्रा की सब्सिडी, बचेंगे इतने रुपये

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत