RBSE Rajasthan Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब 24 मार्च से परीक्षा

By विनीत कुमार | Published: February 10, 2022 06:33 PM2022-02-10T18:33:20+5:302022-02-10T18:33:20+5:30

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब ये परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते नहीं बल्कि इसी महीने के आखिर में शुरू होगी।

RBSE Rajasthan Class 10th, 12th Board Exams date changes, now from 24th March | RBSE Rajasthan Board Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब 24 मार्च से परीक्षा

आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव (फाइल फोटो)

Highlightsआरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से अब शुरू होगी।आरबीएसई के अनुसार जल्द ही नई डेटशीट जारी की जाएगी, पिछले साल नहीं हो सकी थी परीक्षा।

Rajasthan RBSE Class 10th, 12th Board Exams 2022:  राजस्थान में आरबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। इसे पहले मार्च-2022 के पहले हफ्ते में बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत होनी थी। हालांकि अब ये 24 मार्च से शुरू होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) के प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता की ओर से ये जानकारी दी गई है। 

राजेंद्र गुप्ता के अनुसार परीक्षा के लिए जल्द ही नई डेटशीट जारी की जाएगी। इससे पहले बोर्ड ने जनवरी-2022 में घोषणा की थी कि परीक्षाओं की शुरुआत 3 मार्च से शुरू होगी और इस संबंध में डेटशीट फरवरी के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी।

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जनवरी में कहा था कि इस साल 6074 केंद्रों पर 20 लाख से अधिक छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा देंगे। मंत्री ने बताया कि सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने तब बताया था, '60 उत्तर पुस्तिका संग्रह/वितरण केंद्रों और सभी संवेदनशील/अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। सभी केंद्रों पर कम उम्मीदवारों को बैठाया जाएगा और मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी।'

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कह था कि परीक्षा में नकल करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले पिछले साल कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान RBSE ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के छात्रों के लिए बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं की थी। बोर्ड ने तब विद्यार्थियों के आकलन और नतीजों के लिए वैकल्पिक योजना बनाई थी।

Web Title: RBSE Rajasthan Class 10th, 12th Board Exams date changes, now from 24th March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे