जम्मू-कश्मीर में मारे गए जवान को रावत ने दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:04 IST2021-06-27T20:04:01+5:302021-06-27T20:04:01+5:30

Rawat pays tribute to the jawan killed in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में मारे गए जवान को रावत ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर में मारे गए जवान को रावत ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून, 27 जून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में जान गंवाने वाले 11 वीं गढवाल राइफल के जवान मनदीप नेगी के सकनोली गांव जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पौडी जिले के सतपुली क्षेत्र के सकनोली गांव में मुख्यमंत्री ने दिवंगत जवान के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी और कहा कि नेगी के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि दिवंगत जवान के गांव की सडक का डामरीकरण किया जाएगा और इसका नाम शहीद मनदीप नेगी मार्ग रखा जाएगा।

प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जम्मू—कश्मीर के गुलमर्ग में मातृभूमि के लिए अपना फर्ज निभाते हुए 23 वर्षीय नेगी की शुक्रवार को मृत्यु हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rawat pays tribute to the jawan killed in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे