पुंछ से रावलकोट बस सेवा निलंबित, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 42 निवासी फंसे

By भाषा | Published: August 20, 2019 05:57 AM2019-08-20T05:57:44+5:302019-08-20T05:57:44+5:30

पुंछ और रावलकोट के बीच नियंत्रण रेखा के पार चलने वाली साप्ताहिक बस सोमवार को निलंबित कर दी गई। ऐसा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से सेवा बंद करने के परोक्ष निर्णय के बाद किया गया।

Rawalkot bus service suspended from Poonch, 42 residents of Pakistan-occupied Kashmir stranded | पुंछ से रावलकोट बस सेवा निलंबित, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 42 निवासी फंसे

पुंछ से रावलकोट बस सेवा निलंबित, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 42 निवासी फंसे

Highlightsजम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में फंसे पीओके के 42 निवासियों में से 27 के परमिट की अवधि समाप्त हो गई है नियंत्रण रेखा के पार चलने वाली साप्ताहिक बस सोमवार को निलंबित कर दी गई।

जम्मू, 19 अगस्तः पुंछ और रावलकोट के बीच नियंत्रण रेखा के पार चलने वाली साप्ताहिक बस सोमवार को निलंबित कर दी गई। ऐसा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर से सेवा बंद करने के परोक्ष निर्णय के बाद किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय अधिकारियों की ओर से बस को सीमापार करने देने के अनुरोध पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अधिकारियों द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर बससेवा निलंबित कर दी गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा के पार चलने वाली बससेवा निलंबित कर दी गई है। हमने पीओके के अधिकारियों को आज बससेवा के लिए एक संदेश भेजा था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।’’

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में फंसे पीओके के 42 निवासियों में से 27 के परमिट की अवधि समाप्त हो गई है। श्रीनगर..मुजफ्फराबाद मार्ग पर नियंत्रण रेखा पार बससेवा अप्रैल 2005 में और पुंछ..रावलकोट रोड पर बस सेवा जून 2006 में शुरू की गई थी जिससे कि जम्मू कश्मीर और पीओके के बंटे परिवारों के बीच यात्रा और व्यापार में सुगमता हो।

Web Title: Rawalkot bus service suspended from Poonch, 42 residents of Pakistan-occupied Kashmir stranded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे