रतलाम में सड़क हादसा, खड़े ट्रक से यात्री बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

By राजेश मूणत | Published: February 15, 2023 11:35 AM2023-02-15T11:35:25+5:302023-02-15T11:35:25+5:30

Ratlam Road accident, two people killed, more than 15 injured as bus collides with truck | रतलाम में सड़क हादसा, खड़े ट्रक से यात्री बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

रतलाम में सड़क हादसा, खड़े ट्रक से यात्री बस की टक्कर में दो लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में महू नीमच फोरलेन पर सरवड़ जमुनिया गांव के समीप बुधवार तड़के सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस खड़े ट्राले से जाकर टकरा गई । इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। 

मृतकों में बस चालक भी शामिल है। बस राजस्थान के भीलवाड़ा की तरफ जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े ट्राले से टकरा गई। टक्कर से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण  मौके पर पहुंचे। उन्होने बिलपांक थाना पुलिस को सूचित किया और पुलिस की मदद से घायलों को रतलाम जिला अस्पताल पहुंचाया। 

पुणे से भीलवाड़ा जा रही थी बस

यात्री बस महाराष्ट्र के पुणे से राजस्थान के भीलवाड़ा जा रही थी। घायलों का उपचार रतलाम जिला अस्पताल में जारी है। बिलपांक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। हादसे में रतलाम के जावरा रोड़ निवासी साबिर पिता मोहम्मद यूसुफ अब्बासी तथा राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी रईस पठान पिता अब्दुल रहमान की मौत हो गई है।

Web Title: Ratlam Road accident, two people killed, more than 15 injured as bus collides with truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे