बांदा में दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: January 14, 2021 10:39 IST2021-01-14T10:39:49+5:302021-01-14T10:39:49+5:30

Rape victim commits suicide by hanging in Banda | बांदा में दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा में दुष्कर्म पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

बांदा (उप्र), 14 जनवरी बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

पीड़िता (17) से 10 साल पूर्व सात साल की उम्र में दुष्कर्म किया गया था और दोषी युवक सात साल की सजा काटकर हाल में जेल से रिहा हुआ है।

पैलानी थाना की खप्टिहा कला पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) दिनेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘जिले के एक गांव में 17 साल की एक लड़की ने अपने घर में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमॉर्टम बुधवार को कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।’’

अधिकारी ने लड़की के पिता के हवाले से बताया कि 10 साल पूर्व गांव के ही एक युवक ने उनकी बेटी से दुष्कर्म किया था। मामले में अदालत ने आरोपी को सात साल की सजा सुनाई थी। दोषी हाल में सजा काटकर जेल से रिहा हुआ है और लड़की को फिर से तंग करने लगा था।

पीड़ित के पिता ने बताया कि दोषी युवक ने पुरानी घटना की चर्चा कर कई जगह से उसकी शादी तुड़वा दी थी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rape victim commits suicide by hanging in Banda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे