कांग्रेस का आरोप, येदियुरप्पा ने सीएम रहते बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पहुंचाये 1800 करोड़ रुपये

By एएनआई | Published: March 22, 2019 03:00 PM2019-03-22T15:00:02+5:302019-03-22T15:06:45+5:30

रणदीप सुरजेवाला ने एक डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें कई सीनियर बीजेपी नेताओं के नाम हैं जिन्हें पैसे दिये गये।

randeep Surjewala of Congress accused Yeddyurappa made payouts of Rs 1800 crore to BJP | कांग्रेस का आरोप, येदियुरप्पा ने सीएम रहते बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पहुंचाये 1800 करोड़ रुपये

कांग्रेस का आरोप, येदियुरप्पा ने सीएम रहते बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पहुंचाये 1800 करोड़ रुपये

Highlightsकांग्रेस ने एक पत्रिका में छपे रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी पर साधा निशानाकांग्रेस का आरोप- येदियुरप्पा के सीएम रहते बीजेपी के नेताओं को पहुंचाये करोड़ो रुपयेकांग्रेस ने कहा- 'इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास 2017 से है डायरी, जांच क्यों नहीं हुई'

कांग्रेस ने एक पत्रिका में छपी रिपोर्ट के हवाले से बीजेपी पर 1800 करोड़ रुपये 'रिश्वत' लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बीएस येदियुरप्पा ने 1800 करोड़ रुपये बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पहुंचाये। सुरजेवाला ने एक डायरी का जिक्र करते हुए कहा, 'इसमें येदियुरप्पा सहित कई सीनियर बीजेपी नेताओं के नाम हैं और जो खुद को चौकीदार कहते हैं उन्हें इसकी जांच करानी चाहिए।'

रणदीप ने कहा, 'इस डायरी में बीजेपी नेता राजनाथ सिंह से लेकर अरुण जेटली के नाम है। बीजेपी नेताओं पर 1800 करोड़ रुपये रिश्वत लेने का जिक्र है। क्या ये गलत है या सही है? इस पर येदियुरप्पा का हस्ताक्षर है। यह डायरी 2017 से इनकर टैक्स विभाग के पास है। अगर ऐसा है तो मोदी जी और बीजेपी इसकी जांच क्यों नहीं कराते?' 


सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी पर जब ऐसे आरोप लगै हैं तो इसकी जांच तत्काल की जानी चाहिए। सुरजेवाला ने कहा, 'अब तो लोकपाल भी नियुक्त हो गया है। ऐसे में हम मांग करते हैं कि तत्काल इस पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिये जाए।' 

दरअसल, यह पूरा मामला 'The Caravan' पत्रिका की एक रिपोर्ट के बाद चर्चा में आया है। इस पत्रिका ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक के सीएम रहते 1800 करोड़ रुपये बीजेपी नेताओं अरुण जेटली, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं को पहुंचाया

Web Title: randeep Surjewala of Congress accused Yeddyurappa made payouts of Rs 1800 crore to BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे