बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भड़के रणदीप सुरजेवाला, कहा, 'दुष्यंत चौटाला की पार्टी हमेशा बीजेपी की 'टीम बी' थी और रहेगी'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 26, 2019 09:29 AM2019-10-26T09:29:38+5:302019-10-26T09:29:38+5:30

Randeep Surjewala: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में सरकार गठन के लिए बीजेपी, जेजेपी के बीच हुए गठबंधन की आलोचना की है

Randeep Surjewala lashes out at BJP and JJP and alliance, calls Dushyant Chautala's party BJP's B team | बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भड़के रणदीप सुरजेवाला, कहा, 'दुष्यंत चौटाला की पार्टी हमेशा बीजेपी की 'टीम बी' थी और रहेगी'

दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा नई सरकार गठन के लिए किया बीजेपी का समर्थन

Highlightsसुरजेवाला ने जेजेपी पर लगाया बीजेपी का समर्थन न करने के वादे से मुकरने का वादासुरजेवाला ने कहा कि जेजेपी, लोकदल हमेशा से बीजेपी की टीम बी थे और रहेंगे

हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के  बीजेपी के साथ चुनाव के बाद किए गए गठबंधन की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मनोहर लाल खट्टर को जनादेश नहीं मिला था, जबकि जेजेपी बीजपी को समर्थन न देने के अपने वादे से मुकर गई। 

सुरजेवाला ने कहा, 'सच्चाई ये है कि जनता ने खट्टर सरकार को जनादेश नहीं दिया है। सच ये भी है कि जेजेपी ने 10 सीटें बीजेपी के खिलाफ जनता का समर्थन मांगते हुए जीतीं। सच ये भी है कि जेजेपी ने बीजेपी के साथ कभी गठबंधन नहीं करने का ऐलान किया था। सच ये भी है कि सत्ता के गलियारे कसमों और वादों से ज्यादा बड़े बन गए हैं।'

बीजेपी की बी टीम है जेजेपी: रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने लिखा, 'आखिरकार ये साबित हो गया कि जेजेपी और लोकदल हमेशा से बीजेपी की बी टीम थे, हैं और रहेंगे। जब भी बीजेपी समाज को बांटकर सत्ता में आने का प्रयास करेगी, तो कभी राजकुमार सैनी और कभी जेजेपी और लोकदल उसके कठपुतली की तरह उसके साथ खड़ें होंगे। जनता अब सच्चाई से अवगत है।'

हरियाणा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने के बाद बीजेपी और जेजेपी ने सरकार गठन के लिए साथ आने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पद बीजेपी के पास रहेगा जबकि जेजेपी के दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री पद ऑफर किया गया है।

महज 11 महीने पहले बनी जेजेपी ने अपने पहले विधानसभा चुनावों में 10 सीटें जीतते हुए किंगमेकर बनकर उभरी। 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 40 जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीतीं, लेकिन किसी भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिली।

Web Title: Randeep Surjewala lashes out at BJP and JJP and alliance, calls Dushyant Chautala's party BJP's B team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे