रणदीप हुड्डा ने वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग की शुरू

By भाषा | Updated: January 15, 2021 14:12 IST2021-01-15T14:12:50+5:302021-01-15T14:12:50+5:30

Randeep Hooda starts shooting for web series 'Inspector Avinash' | रणदीप हुड्डा ने वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग की शुरू

रणदीप हुड्डा ने वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग की शुरू

मुम्बई, 15 जनवरी अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसका निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं।

‘जियो स्टूडियो’ ने बताया कि अपराध पर आधारित इस सीरीज में महेश मांजरेकर, उर्वशी रौतेला, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, गोविन्द नामदेव, अध्ययन सुमन, अमित स्याल, प्रियंका बो और अभिमन्यु सिंह भी नजर आएंगे।

‘जियो स्टूडियो’ ने शुक्रवार को ट्वीट करके सीरीज की शूटिंग शुरू होने और इसमें काम कर रहे कलाकारों के नाम की जानकारी दी।

यह इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित एक सच्ची कहानी है।

निर्देशक पाठक ने कहा, ‘‘ सभी कलाकार कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम एक दिलचस्प वेब सीरीज बना पाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Randeep Hooda starts shooting for web series 'Inspector Avinash'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे