राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की किडनी की जांच, अस्पताल प्रशासन ने कराया एडवांस टेस्ट, रिपोर्ट आने के बाद खुलासा
By एस पी सिन्हा | Updated: December 23, 2020 18:29 IST2020-12-23T18:28:49+5:302020-12-23T18:29:51+5:30
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के फोर्थ स्टेज किडनी की जांच की गई। उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड से व्हील चेयर की मदद से कार्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया.

परिवार के लोग लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं. (file photo)
रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आज किडनी की जांच की गई. रिम्स में इलाजरत चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को अस्पताल के कार्डियोलॉजी बिल्डिंग के पांचवे तल्ले में जांच के लिए लाया गया.
लालू प्रसाद यादव की किडनी ठीक तरीके से काम कर रही है या नहीं? इसके लिए आज एक महत्वपूर्ण टेस्ट कराया गया है. यहां यूरोलॉजिस्ट डॉ. अरशद जमाल, डॉ. बीसी राणा प्रताप, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश टोप्पो, मेडिसिन के डॉ. डीके झा ने उनका जांच किया.
लालू प्रसाद यादव के फोर्थ स्टेज के किडनी की जांच की जा रही है
जानकारी के अनुसार जब उन्हें किडनी संबंधित जांच के लिए ले जाया गया, उसवक्त अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप और बरियातू थाना के पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे. जब उन्हें किडनी के एडवांस टेस्ट के लिए ले जाया गया, तब वह व्हील चेयर पर बैठे थे. लालू प्रसाद यादव के फोर्थ स्टेज के किडनी की जांच की जा रही है.
उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड से व्हील चेयर की मदद से कार्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया. उनके परिवार के लोग लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं. वे लगातार लालू की रिपोर्ट ले रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की किडनी महज 25 फीसद काम करने संबंधी डॉ. उमेश प्रसाद के बयान ने लालू प्रसाद यादव के समर्थकों को सकते में डाल दिया था.
उनका अल्ट्रासाउंड किया गया
आज उनका अल्ट्रासाउंड किया गया. रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि लालू प्रसाद यादव की किडनी की समस्या को देखते हुए अल्ट्रासाउंड के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट से सलाह ली गई थी. यूरोलॉजी विभाग में आज अल्ट्रासाउंड करके देखा गया है. इसबीच मौखिक रूप से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक उनकी किडनी की स्थिति यथावत है.
अब रिपोर्ट रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी स्थिति का आकलन किया जा सकेगा. करीब एक घंटे की जांच के बाद उन्हें वापस बरियातू थाना और जेल द्वारा सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों द्वारा पेइंग वार्ड पहुंचाया गया. अब उनका एडवांस टेस्ट कराया गया है.
अगर उनकी स्थिति अच्छी नहीं रही तो आगे बडे़ विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह ली जा सकती है. बताया जाता है कि सोमवार को नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा पंत घोष ने पेइंग वार्ड जाकर लालू प्रसाद यादव की हेल्थ रिपोर्ट की रिव्यू की थी. रिव्यू के बाद उन्होंने ही अल्ट्रासाउंड की सलाह दी थी. अल्ट्रासाउंड से ही किडनी की वर्तमान स्थिति पता चल सकेगी. यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व लालू प्रसाद यादव का ईलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने मीडिया में बयान जारी कर कहा था कि उनकी किडनी फंक्शनिंग 35 प्रतिशत से घटकर 25 फीसद तक पहुंच चुकी है.
इस बयान पर जेल प्रशासन ने विरोध जाहिर किया था. इसके बाद रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कारण बताओ नोटिस जारी कर डॉ. उमेश प्रसाद से जवाब तलब किया था. वहीं जवाब में डॉ. उमेश प्रसाद ने मीडिया को सूचना देने की बात को सिरे से खारिज कर दिया था.