भाजपा की संसदीय दल की बैठक आज, गूंजेगा राम का नाम!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 19, 2019 06:05 AM2019-11-19T06:05:05+5:302019-11-19T06:05:05+5:30

सत्र के दौरान होने वाले कामकाज, पार्टी के एजेंडा और रणनीति पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि सत्ताधारी दल के सांसद इस बैठक में राम मंदिर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन कर सकते हैं.

Ram's name will be echoed in BJP Parliamentary Party meeting! | भाजपा की संसदीय दल की बैठक आज, गूंजेगा राम का नाम!

सोमवार से शुरू हुए संसद के शीत सत्र के दौरान यह संसदीय दल की पहली बैठक है.

Highlightsभाजपा की संसदीय दल की बैठक मंगवार को बुलाई गई है.नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक में पार्टी के सांसदों को संबोधित करेंगे.

भाजपा की संसदीय दल की बैठक मंगवार को बुलाई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक में पार्टी के सांसदों को संबोधित करेंगे. सोमवार से शुरू हुए संसद के शीत सत्र के दौरान यह संसदीय दल की पहली बैठक है.

इसमें सत्र के दौरान होने वाले कामकाज, पार्टी के एजेंडा और रणनीति पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि सत्ताधारी दल के सांसद इस बैठक में राम मंदिर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन कर सकते हैं.

हालांकि पार्टी की ओर से सभी नेताओं को राम मंदिर को लेकर संयम बरतने की अपील विभिन्न स्तरों से की गई है. फिर भी नेताओं में इसे लेकर खासा उत्साह है जिसे वह अपने नेता के सामने जाहिर करना चाहेंगे. भाजपा सूत्रों का कहना है कि सांसदों को स्पष्ट किया गया है कि अयोध्या का फैसला पूरी तरह अदालत का है.

इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है, न ही यह किसी अध्यादेश पारित करने से हुआ है. इसलिए प्रधानमंत्री या अन्य किसी मंत्री का इस मुद्दे पर अभिनंदन का कोई औचित्य नहीं है. पार्टी की ओर से संसद के जीएमसी बालयोगी सभागार में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है.

प्रधानमंत्री पहले ही पार्टी के सभी सांसदों को शीत सत्र के दौरान संसद में अधिकतम समय मौजूद रहने का निर्देश दे चुके हैं.

Web Title: Ram's name will be echoed in BJP Parliamentary Party meeting!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे