रामविलास पासवान बोले- एलजेपी, बीजेपी और जेडीयू के बीच सिमेंटिग फोर्स है, गठबंधन में कोई समस्या नहीं

By भाषा | Published: January 21, 2020 01:52 AM2020-01-21T01:52:03+5:302020-01-21T01:52:03+5:30

उन्होंने कहा कि राजग के बीच अभी कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है और सीट के बंटवारे को लेकर कोई अगर-मगर नहीं होगा और हम तीन चौथाई बहुमत से बिहार में सरकार बनाएंगे । 

Ram Vilas Paswan said - LJP is the cementing force between BJP and JDU, no problem in alliance | रामविलास पासवान बोले- एलजेपी, बीजेपी और जेडीयू के बीच सिमेंटिग फोर्स है, गठबंधन में कोई समस्या नहीं

रामविलास पासवान बोले- एलजेपी, बीजेपी और जेडीयू के बीच सिमेंटिग फोर्स है, गठबंधन में कोई समस्या नहीं

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी बिहार में राजग के घटक दल भाजपा और जदयू के बीच ''सिमेंटिग फोर्स'' है। पटना में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजग के घटक दलों के बीच सीट समझौते के बारे में पूछे जाने पर रामविलास ने कहा कि लोजपा, भाजपा एवं जदयू के बीच ''सिमेंटिग फोर्स''है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजग के बीच सीट साझा कोई समस्या नहीं।

राजग अटूट है । चुनाव का समय आने हमलोग आपस में बैठकर तय कर लेंगे । लोजपा सांसद और उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस के उस कथन पर कि जदयू एवं भाजपा बिहार की कुल 243 सीटों में से सौ- सौ और लोजपा 43 सीटों पर चुनाव लडे़गी तथा जद(यू) के यह कहने पर कि 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अनुसार सीटों का बंटवारा होगा, के बारे में पूछे जाने पर रामविलास ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी के सात सांसदों (एक लोकसभा क्षेत्र में छह से सात विधानसभा क्षेत्र आने के) के निर्वाचित होने के दृष्टिकोण से ऐसा कहा होगा पर यह बहस का प्रश्न नहीं है ।

उन्होंने कहा कि राजग के बीच अभी कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है और सीट के बंटवारे को लेकर कोई अगर-मगर नहीं होगा और हम तीन चौथाई बहुमत से बिहार में सरकार बनाएंगे । 

Web Title: Ram Vilas Paswan said - LJP is the cementing force between BJP and JDU, no problem in alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे