नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रीपद के लिये राम विलास पासवान लोजपा की पसंद, चिराग ने कहा- पिता की भावनाएं हैं

By भाषा | Published: May 29, 2019 05:34 AM2019-05-29T05:34:03+5:302019-05-29T05:34:03+5:30

राग पासवान ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है कि उनकी सरकार में कौन मंत्री होगा, लेकिन लोजपा नयी सरकार में रामविलास पासवान को अपना प्रतिनिधि देखना चाहेगी।

Ram Vilas Paswan is LJP's choice for minister in Narendra Modi government | नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रीपद के लिये राम विलास पासवान लोजपा की पसंद, चिराग ने कहा- पिता की भावनाएं हैं

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान। (फाइल फोटो)

भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार में पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के नाम की सिफारिश की। लोजपा नेता चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने एक बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में पार्टी के सभी छह सांसदों और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया।

चिराग ने इन खबरों को भी कोई महत्व नहीं दिया कि निवर्तमान कैबिनेट मंत्री और उनके पिता रामविलास पासवान ने नये मंत्रिपरिषद के लिए उनके नाम पर जोर दिया है। चिराग ने कहा कि यह तो पिता की भावनाएं हैं।

नरेंद्र मोदी 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। चिराग पासवान ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है कि उनकी सरकार में कौन मंत्री होगा, लेकिन लोजपा नयी सरकार में रामविलास पासवान को अपना प्रतिनिधि देखना चाहेगी।

बिहार की जमुई सीट से एक बार फिर चुनाव जीतने वाले चिराग पासवान ने कहा कि वह अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे और जोर देकर कहा कि राजग 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा।

राजग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू भी शामिल है। बिहार में 2020 के उतरार्ध में विधानसभा चुनाव होने हैं। चिराग पासवान ने राजग का साथ छोड़कर विपक्ष के खेमे में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी के बारे में कहा कि वे खुद को अपने समुदाय का नेता मानते थे लेकिन एक सीट भी नहीं जीत सके।

राजद में तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर पार्टी के अंदर ही उठ रहे विरोध के सुर से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजद विभाजन के कगार पर है।

Web Title: Ram Vilas Paswan is LJP's choice for minister in Narendra Modi government