'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शिवसेना ने किया फैसले का स्वागत, कही ये बात 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 5, 2020 01:33 PM2020-02-05T13:33:18+5:302020-02-05T13:33:18+5:30

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रः ट्रस्ट के गठन की मंजूरी का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है।

Ram Temple trust: I welcome announcement by PM, on behalf of Maharashtra CM says Sanjay Raut | 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शिवसेना ने किया फैसले का स्वागत, कही ये बात 

संजय राउत (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार (05 फरवरी) को हुई बैठक में 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार (05 फरवरी) को हुई बैठक में 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रस्ट के गठन के प्रस्ताव के मंजूरी का ऐलान लोकसभा में किया और बताया कि यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा का स्वागत करता हूं। लेकिन, आप सभी जानते हैं, राम मंदिर निर्माण का निर्णय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया था और इसके निर्णय का सम्मान करना सरकार की जिम्मेदारी है।'

बता दें कि ट्रस्ट के गठन की मंजूरी का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने अयोध्या कानून के तहत अधिग्रहीत 67.70 एकड़ भूमि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को हस्तांतरित करने का फैसला किया है। उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें आज इस सदन को और पूरे देश को यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। भगवान राम के मंदिर के निर्माण और अन्य विषयों के लिए एक वृहद योजना तैयार की गयी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। 

मोदी ने सभी दलों से समर्थन की अपील करते हुए कहा, 'आइए, इस ऐतिहासिक क्षण में हम सभी सदस्य मिलकर अयोध्या में श्रीराम धाम के जीर्णोद्धार के लिए, भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए, एक स्वर में अपना समर्थन दें।'

Web Title: Ram Temple trust: I welcome announcement by PM, on behalf of Maharashtra CM says Sanjay Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे