Ram Mandir Inauguration: 'राम आएंगे' गाना AI से हुआ तैयार, लता मंगेशकर की आवाज में ऑडियो वायरल

By आकाश चौरसिया | Published: January 21, 2024 12:19 PM2024-01-21T12:19:49+5:302024-01-21T12:33:10+5:30

अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मशहूर गायिका लता मंगेशकर का गाना 'राम आयेंगे' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन, इस गाने की खास बात यह है कि एआई के जरिए यह गाना तैयार हुआ है।

Ram Mandir Inauguration Ram Aayenge song prepare by AI in Lata Mangeshkar voice goes viral | Ram Mandir Inauguration: 'राम आएंगे' गाना AI से हुआ तैयार, लता मंगेशकर की आवाज में ऑडियो वायरल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमशहूर गायिका लता मंगेशकर का गाना 'राम आएंगे' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैगाने की खास बात यह है कि एआई के जरिए यह गाना तैयार हुआइस गाने को लेकर सभी सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी टिप्पणी रहे हैं

नई दिल्ली: अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मशहूर गायिका लता मंगेशकर की आवाज में एआई द्वारा तैयार हुआ गाना 'राम आयेंगे' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस गाने को लेकर सभी सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी बात रख रहे हैं। 

इस पर एक यूजर ने लिखा कि सच कहूं इससे अच्छा और कोई नहीं है असली वाला तो मैं कभी सुनता नहीं था इसे पूरा सुना। इसके साथ ही एक और यूजर ने कहा कि एआई के इस्तेमाल से तैयार हुए गाना बहुत अच्छा है। इसके साथ ही तीसरे यूजर ने कहा, "इस गाने को पूरा सुनकर मेरी आंख भर आई और इसके साथ मुझे बेहद शांति महसूस हुई। इसके साथ ही इस गाने को शेयर करने वाले को शुक्रिया कहा"। 

चौथे सोशल मीडिया यूजर ने कहा, पहली बार एआई का इस्तेमाल से कुछ अच्छी चीज देखने को मिला है। यह बहुत मधुर है। जिस यूजर ने पहले इस गाने को शेयर किया था, तो उसने लिखा था कि यह एक गैर व्यावसायिक वीडियो है। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि यह किसी विशिष्ट व्यक्तियों की नकल नहीं है। यह ओपन-सोर्स और उनकी साउंड इंजीनियरिंग का मेल है। उन्होंने कहा कि संगीत के प्रति प्रेम और अब हमारे बीच नहीं रहे कलाकारों के सम्मान में बनाया गया यह काम सम्मानजनक है, लाभ के लिए नहीं।

इस एआई गाने से पहले एक वीडियो को शेयर करते हुए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेश्कर को याद किया था। उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' से शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने इस ट्वीट के जरिए कहा था कि यह दीदी के द्वारा आखिर श्लोक है। 

Web Title: Ram Mandir Inauguration Ram Aayenge song prepare by AI in Lata Mangeshkar voice goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे