Ram Mandir Anniversary: राम मंदिर की पहली वर्षगांठ?, अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु, पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो, जानिए आज शेयडूल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2025 10:54 AM2025-01-11T10:54:59+5:302025-01-11T11:05:18+5:30
Ram Mandir Anniversary Quotes, Wishes live updates 2025 Aarti Shri Ram Ji Ki: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे।
Ram Mandir Anniversary Quotes, Wishes live updates 2025 Aarti Shri Ram Ji Ki: अयोध्या में शनिवार (प्रतिष्ठा द्वादशी) को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ से जुड़े समारोह की शुरुआत हो गई, जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचे हैं। शनिवार से राम मंदिर परिसर में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। वर्षगांठ समारोह की शुरुआत यजुर्वेद के पाठ से हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे रामलला का अभिषेक करेंगे। दोपहर 12:20 बजे भगवान की भव्य आरती होगी, इसके बाद भगवान को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। रामलला के दरबार को फूलों से सजाया गया है। मंदिर पहुंचे स्थानीय निवासी अनूप मिश्रा ने कहा, "जनवरी 2024 में जब प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, तब हम राम जन्मभूमि नहीं पहुंच पाए थे।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रभु श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह से सीधा प्रसारण https://t.co/1rCFdU6PR4
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 11, 2025
अगर जाग गए हो, तो प्रभु का स्मरण कर लीजिए ❣️ pic.twitter.com/vRKxsEvUNc— Ayodhya Darshan (@ShriAyodhya_) December 25, 2024
लेकिन इस बार हम पहली वर्षगांठ पर रामलला के दरबार में पहुंचकर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।" भोपाल की एक श्रद्धालु सरला माहेश्वरी ने कहा, "हम वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए दो दिन पहले अयोध्या पहुंचे थे, और आज हम भगवान के दर्शन करेंगे, यह सोचकर बहुत उत्साहित हैं।"
The Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust takes pride in presenting a special song dedicated to Prabhu Shri Ramlala. Created in collaboration with Times Music, this devotional composition, penned by Shri Yatindra Mishra, has been brought to life by the melodious voices of… pic.twitter.com/IfOLPUTSN7
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 10, 2025
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह में आम लोगों को भी शामिल किया जाएगा, जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। साथ ही, करीब 110 आमंत्रित वीआईपी भी इसमें शामिल होंगे। अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों की मेजबानी के लिए प्रबंध किया गया है।
Shri Ram Rag Seva is being organized at the Shri Ram Janmabhoomi temple in Ayodhya to commemorate the first anniversary of the Pran Pratishtha of Prabhu Shri Ramlalla Sarkar. This devotional event is dedicated to celebrating the spiritual and cultural glory of Lord Shri Ram,… pic.twitter.com/2iqo8ENUAv
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 9, 2025
आम लोगों को इस भव्य समारोह को देखने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में मंडप और यज्ञशाला में शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुति, अनुष्ठान और दैनिक राम कथा प्रवचन शामिल हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पहले कहा था, "ट्रस्ट ने आम लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है जो पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे।
उन्हें अंगद टीला में तीनों दिन के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।" ट्रस्ट ने यह भी कहा कि 110 अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) समेत मेहमानों को निमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं, जिनमें से कई 22 जनवरी, 2024 को मूल प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या मंदिर में नए राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर लोगों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार को लोगों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राममंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।’’
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक… pic.twitter.com/DfgQT1HorT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2025