Rajya Sabha polls: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए, तोमर और शेखावत के पास राजस्थान और हरियाणा का प्रभार, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 1, 2022 02:51 PM2022-06-01T14:51:57+5:302022-06-01T14:54:22+5:30

Rajya Sabha polls: मध्य प्रदेश और ओडिशा से तीन-तीन, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड और हरियाणा से दो-दो तथा उत्तराखंड से एक सीट खाली हो रही है।

Rajya Sabha polls BJP appointed in-charge Narendra Singh Tomar and Gajendra Singh Shekhawat Rajasthan and Haryana, see list | Rajya Sabha polls: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए, तोमर और शेखावत के पास राजस्थान और हरियाणा का प्रभार, देखें लिस्ट

बिहार से पांच तथा आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक से चार-चार सीटें खाली हो रही हैं।

Highlights15 राज्यों से राज्यसभा की 57 सीटों को भरने के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं।उत्तर प्रदेश से 11 सीटें, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से छह-छह पर चुनाव हैं।नतीजे 10 जून को घोषित किये जाएंगे। 

Rajya Sabha polls: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और गजेंद्र सिंह शेखावत को क्रमश: राजस्थान और हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया। दोनों ही राज्यों में भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला नजदीकी और रोचक हो गया है।

पार्टी की आर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है। इस राज्य में भी राज्यसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।

देश के 15 राज्यों से राज्यसभा की 57 सीटों को भरने के लिए 10 जून को चुनाव होने हैं। उत्तर प्रदेश से 11 सीटें, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से छह-छह, बिहार से पांच तथा आंध्र प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक से चार-चार सीटें खाली हो रही हैं।

इनके अलावा, मध्य प्रदेश और ओडिशा से तीन-तीन, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड और हरियाणा से दो-दो तथा उत्तराखंड से एक सीट खाली हो रही है। नामांकन पत्रों की जांच एक जून को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तीन जून है। नतीजे 10 जून को घोषित किये जाएंगे। 

Web Title: Rajya Sabha polls BJP appointed in-charge Narendra Singh Tomar and Gajendra Singh Shekhawat Rajasthan and Haryana, see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे