राज्यसभा में लगे 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के नारे, पीएम का जवाब- जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा

By विनीत कुमार | Published: February 9, 2023 02:35 PM2023-02-09T14:35:39+5:302023-02-09T15:16:02+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया। इससे पहले उन्होंने कल लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया था।

Rajya Sabha PM Modi speech, opposition MPs raise slogans Modi-Adani bhai-bhai | राज्यसभा में लगे 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के नारे, पीएम का जवाब- जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा

राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने जमकर किया विपक्ष पर हमला (फोटो- एएनआई)

Highlightsपीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का दिया जवाब।पीएम मोदी के भाषण के दौरान हालांकि विपक्ष ने भी जमकर राज्यसभा में नारेबाजी की।अडानी मामले पर जेपीसी की मांग के बीच पीएम के भाषण के दौरान 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के नारे लगाए जाते रहे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया। हालांकि इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की। पीएम मोदी के भाषण के दौरान लगातार विपक्ष की ओर से 'मोदी-अडानी भाई-भाई' के नारे भी लगाए जाते रहे।

पीएम मोदी ने ऐसे में अपने भाषण के दौरान विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि 'उनके पास कीचड़ था और मेरे पास गुलाल। जिसके पास जो भी था, उसे उछने उछाला। जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। हमारी सफलता में आपके योगदान को भी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है।'


पीएम मोदी ने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए कहा कि सदन में कुछ सांसदों की भाषा और व्यवहार भारत के लिए निराशा पैदा करती है। पीएम ने कहा, 'इस सदन में जो कहा जाता है, देश उसे बहुत ध्यान से सुनता है। कुछ सांसद इस सदन का अपमान करते हैं।'

गौरतलब है कि हाल में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा सदन में अपशब्द इस्तेमाल किए जाने को लेकर खूब हंगामा मचा था।

मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम मोदी का जवाब

पीएम मोदी ने कहा, 'कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं मैं आता हूं वह तो आपने देखा लेकिन आप यह भी देखें कि वहां 1 करोड़ 70 लाख जनधन बैंक अकाउंट खुले हैं। सिर्फ कलबुर्गी में ही 8 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले हैं।'

पीएम ने कहा, 'इसे देखकर उनकी (मल्लिकार्जुन खड़गे) पीड़ा मैं समझता हूं। आप दलित की बात करते हैं यह भी देखें कि उसी जगह दलित को चुनाव में जीत भी मिली। अब आपको जनता ही नकार दे रही है तो आप उसका रोना यहां रो रहे हैं।'

पीएम मोदी ने अपने भाषण में और क्या कहा, जानें मुख्य बातें

- निर्णय लेने में महिलाओं की भूमिका बढ़ाई जानी चाहिए, हमारी सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है।

- विगत में छोटे और सीमांत किसानों की आवाज नहीं सुनी गई, हमारी सरकार उनके कल्याण के लिए काम कर रही है।

-कांग्रेस की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक नीतियां वोट बैंक की राजनीति पर आधारित हैं।

- अगर कांग्रेस ने नेक इरादे से आदिवासियों के लिए काम किया होता तो मुझे 21वीं सदी के तीसरे दशक में इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती।

- हमने 'आजादी का अमृत काल' के दौरान सभी को लाभान्वित करने के लिए योजनाओं में संतृप्ति स्तर हासिल करने का फैसला किया है, यही सच्ची पंथनिरपेक्षता है।

- केवल इरादा व्यक्त करने से काम नहीं चलता; गति, दिशा और विकास का परिणाम मायने रखता है।

- हमारी सरकार की नीतियां देश के सामने मौजूद समस्याओं का स्थायी समाधान खोजने पर केंद्रित हैं।

- पिछले कुछ वर्षों में ‘‘जन धन, आधार और मोबाइल’’ त्रयी का उपयोग कर डीबीटी के जरिए लाभार्थियों को 27 लाख करोड़ रुपये भेजे गए।

- हमारी सरकार ने पिछले 3-4 साल में 11 करोड़ घरों में पेयजल की आपूर्ति की जबकि 2014 से पहले ऐसे घरों की संख्या केवल तीन करोड़ थी।

- 2014 तक आधी से ज्यादा आबादी बैंकिंग सुविधाओं से वंचित थी, पिछले 9 साल में 48 करोड़ बैंक खाते खुले।

Web Title: Rajya Sabha PM Modi speech, opposition MPs raise slogans Modi-Adani bhai-bhai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे